Menu
blogid : 312 postid : 1388880

फीफा वर्ल्ड कप विजेता फ्रांस 260 करोड़, तो बाकी टीमें घर ले गईं इतना पैसा

फुटबॉल जगत को फ्रांस के तौर पर एक नया विश्व विजेता मिल गया है। रविवार को खेले गए मैच में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से मात देकर फुटबॉल विश्व कप अपने नाम किया है। इस जीत के साथ ही फ्रांस ने दूसरी बार विश्व विजेता का तमगा हासिल किया, फ्रांस 20 साल बाद फुटबॉल का सरताज बनने में सफल रहा। इससे पहले उसने अपने घर में 1998 में पहली बार विश्व कप जीता था। इस विश्व कप को जीतते ही फ्रांस पर पैसों की बरसात हो रही है, मैच के बाद अन्य खिलाड़ियों को भी कई सारे अवॉर्ड दिए गए हैं। चलिए जानते हैं किसके खाते में आए हैं कौन से अवॉर्ड और किसे मिली है कितनी इनामी राशि।

Shilpi Singh
Shilpi Singh16 Jul, 2018

 

 

विजेता और बाकि टीमों को मिली इतनी प्राइज मनी

 

1. चैंपियन फ्रांस को मिला 38 मिलियन डॉलर (लगभग 260 करोड़ रुपए) का इनाम और 18 कैरेट सोने की चमचमाती ट्रॉफी।

 

2. रनर्स-अप क्रोएशिया को मिला 28 मिलियन डॉलर (लगभग 191 करोड़ रुपए) का इनाम।

 

3. तीसरे स्थान पर बेल्जियम को मिला 24 मिलियन डॉलर (लगभग 164 करोड़ रुपए) का इनाम।

 

4. चौथे स्थान पर इंग्लैंड को मिला 22 मिलियन डॉलर (लगभग 150 करोड़ रुपए) का इनाम।

 

5. वहीं, ग्रुप चरण से बाहर होने वाली 16 टीमों को 80-80 लाख डॉलर (54 करोड़ रुपये) की इनामी राशि दी जाएगी।

 

 

 

पिछले विश्व कप से कहीं ज्यादा है इनामी राशि

इस बार फीफा वर्ल्ड कप 2018 में कुल इनामी राशि 79 करोड़ दस लाख डॉलर (791 मिलियन डॉलर यानी 53 अरब रुपये से अधिक) है, जो पिछली बार 2014 में ब्राजील में हुए वर्ल्ड कप से 40 प्रतिशत अधिक है।

 

 

इन्होंने जीता गोल्डन बूट और गोल्डन ग्लव

इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन भले ही अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना सके और उनकी टीम चौथे नंबर पर रही, लेकिन उन्होंने गोल्डन बूट का अवॉर्ड अपने नाम किया। हैरी केन ने विश्व कप 2018 में 6 गोल किए। वहीं बेल्जियम के गोलकीपर थैबॉट कोर्टोइस को वर्ल्ड कप का सबसे अच्छा गोलकीपर चुना गया, उन्हें गोल्डन ग्लव अवॉर्ड दिया गया। बेल्जियम के इस गोलकीपर ने कुल 27 गोल बचाए।

 

 

क्रोएशिया के कप्तान को मिला गोल्डन बॉल अवॉर्ड

भले ही फ्रांस के हाथों फाइनल गंवाकर क्रोएशिया अपने विश्व कप का सपना साकार नहीं कर सकी, लेकिन क्रोएशिया के कप्तान लुका मॉडरिच को फीफा वर्ल्ड कप 2018 का बेस्ट प्लेयर चुना गया और उन्हें गोल्डन बॉल अवॉर्ड से नवाजा गया।…Next

 

Read More:

क्रिकेट से कहीं ज्यादा अमीर और मशूहर है फुटबॉल, इन मामलों में भी आगे

FIFA वर्ल्ड कप: रोनाल्डो का चल रहा है जादू, गोल करके बनाए ये खास रिकॉर्ड

मेसी के बराबर है इस भारतीय फुटबॉलर के गोल, लेकिन कमाई में है कई गुना अंतर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh