Menu
blogid : 312 postid : 1389412

फोर्ब्स इंडिया 2018 की लिस्ट में इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा जलवा

साल 2018 के लिए फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट ज़ारी कर दी गई है। फोर्ब्‍स की ओर से जारी की गई 2018 की सबसे अमीर भारतीय सेलिब्र‍िटीज की लिस्‍ट में बॉलीवुड के भाई सलमान खान पहले नंबर पर काबिज़ हैं। लेकिन बात अगर खेल जगत से करें तो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। देश के सारे एथलीटों को पीछे छोड़ते हुए कोहली भारत में खेल की दुनिया से सबसे ज़्यादा पैसा कमाने वाले खिलाड़ी हैं। फोर्ब्स की ये लिस्ट भारतीय सेलिब्रिटीज की 1 अक्टूबर 2017 से 30 सितंबर 2018 के बीच हुई कमाई के आधार पर जारी की गई है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh15 Dec, 2018

 

 

1. विराट कोहली

विराट कोहली की कुल कमाई 228.09 करोड़ रुपए जो कि पिछले साल के मुकाबले काफी ज़्यादा है। बता दें विराट करीब 30 साल के हैं और उन्होंने कुल कमाई साल 2018 में 228.09 करोड़ रुपए की है वहीं, साल 2017 में कुल कमाई 100.72 करोड़ रुपए थी।

 

 

2. एमएस धोनी

धोनी भारत के पूर्व कप्तान रह चुके हैं और उन्होंने भी इस लिस्ट में अपनी खास जगह बनाई बै। भले ही अब वो कप्तान न हो लेकिन लोग उन्हें आज भी बेहद पसंद करते हैं और उनका नाम विज्ञापन के छेत्र में खुब चलता है। धोनी ने साल 2017 में 63.77 करोड़ रुपए कमाए थे और इस साल उन्होंने 101.77 करोड़ रुपए की कमाई की है।

 

 

3. सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम के सबसे काबिल खिलाड़ीयों में से एक सचिन भले ही सालों पहले क्रिकेट छोड़ चुके हों, लकिन आझ भी वो विज्ञापन और साथ ही बिजनेस तरीकों से काफी पैसा कमाते हैं। सचिन ने साल 2017 में 82.50 करोड़ रुपए की कमाई थी वहीं, साल 2018 में 80.00 करोड़ रुपए की कमाई उन्होंने की है।

 

 

4. पीवी सिंधु

महज 23 साल की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने अपना जौहर तब दिखाया जब उन्होंने ओलंपिक में देश के नाम सिल्वर मेडल जीत था। सिंधु इस दौरान कई सारे विज्ञापनों का चेहरा हैं। ऐसे में पीवी ने साल 2018 में 36.50 करोड़ रुपए की कमाई की है और साल 2017 में उन्होंने 57.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

 

 

5. रोहित शर्मा

बारतयी टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहति शर्मा ने भी इस साल अच्छी कमाई है। रोहित वैसे तो बहुत कम विज्ञापन करते हैं लेकिन उन्होंने पिछले साल से ज्यादा इस साल कमाई की है। रोहित ने पिछले साल 30.82 करोड़ रुपए कमाए वहीं, इस साल उनकी कमाई करीब 31.49 करोड़ रुपए थी।

 

 

6. साइना नेहवाल

 

 

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। साइना ने अब तक देस के नाम कई सारे मेडल जीते हैं। साइना कई सारे विज्ञापनों का भी हिस्सा रही है, हालांकि साल 2018 उनके लिए कुछ खास नहीं रहा बावजूद इसके उन्होंने 16.54 करोड़ रुपएकी कमाई की है। वहीं, साल 2017 में साइना ने 31 करोड़ रुपए की कमाई की थी।...Next

 

Read More:

सानिया और शोएब का बेटा किस देश का होगा नागरिक, क्रिकेटर ने दिया ये जवाब

चाइना की हैं बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की मां, 6 साल में टूट गई थी ज्वाला की शादी

सड़क पर भीख मांगने को मजबूर पैरा-एथलीट, सरकार से नहीं कोई मदद

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh