Menu
blogid : 312 postid : 1060

रफ़्तार की जंग – फॉर्मूला 1 रेस

formula-one300 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिक रफ़्तार से दौड़ती गाड़ियां, कहीं है यू टर्न तो कहीं है लंबी सी सड़क. कभी एक आगे निकलता है तो कभी दूसरा. 12 टीमें, 24 ड्राइवर जिनका मकसद है एक दूसरे से आगे निकलना. ऐसा है क्रेज़ फॉर्मूला 1 रेस का.

क्या है फॉर्मूला 1

फॉर्मूला 1 या एफ़1 (F1) जिसे एफ़आईए (फेडरेशन इंटरनेशनल डी आई ऑटोमोबाइल) या फार्मूला वन विश्व चैम्पियनशिप के आधिकारिक नाम से भी जाना जाता है, उच्चतम श्रेणी की एकल ऑटो रेसिंग प्रतियोगिता है जो हर वर्ष विभिन्न जगहों पर आयोजित होती है.

“फॉर्मूला” जिसे हिंदी में “सूत्र” भी कहा जाता है वह नियम हैं जिसका प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी कारें पालन करती हैं.

फॉर्मूला 1 ऑटो कारों की वार्षिक प्रतियोगिता है जिसे ग्रांड प्रिक्स यानि “बड़ा पुरस्कार” भी कहा जाता है. फॉर्मूला 1 का आयोजन मार्च से नवंबर माह के बीच, दुनियां भर के विभिन्न देशों में खास रूप से तैयार की गई सड़कें जिन्हें हम सर्किट भी कहते है, में किया जाता है. वर्ष भर हुई इन रेसों के आधार पर दो विश्व चैंपियनशिप दी जाती है.

पहला ड्राइवर विश्व चैंपियनशिप
• दूसरा कन्स्ट्रक्टर (टीम) विश्व चैंपियनशिप


यह चैंपियनशिप विभिन्न रेसों में अर्जित किए गए पॉइंट्स पर आधारित होते हैं.

फॉर्मूला 1 का उदय 1920-1930 में यूरोप से हुआ. शुरुआत में इसे यूरोपियन ग्रांड प्रिक्स के नाम से जाना जाता था. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1946 में सभी ने सहमति से एक फॉर्मूला ड्राफ्ट तैयार किया जिसका पालन सभी ऑटो टीमों और ड्राइवरों को करना था. तब से फॉर्मूला 1 की शुरुआत हुई. इसी वर्ष एक अनाधिकारिक रेस का आयोजन भी किया गया. प्रथम विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन 1950 में सिल्वरस्टोन, यूनाइटेड किंगडम में हुआ.

2011 की फॉर्मूला 1 रेस

1. इस वर्ष की फॉर्मूला 1 का आयोजन मार्च महीने के आखिरी सप्ताह में 25 से 27 तारीख के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर से शुरू होगा.
2. इस बार कुल मिलाकर 19 रेसें होंगी.
3. 2011 की फॉर्मूला 1 में 12 टीमें और 24 ड्राइवर भाग लेंगे.
4. इस बार 28 से 30 अक्टूबर के बीच ग्रेटर नोएडा (भारत) में पहली बार फॉर्मूला 1 का आयोजन होगा.
5. भारत में होने वाली फॉर्मूला 1 की सर्किट जेपी ग्रुप बना रही है.
6. इस बार की फॉर्मूला 1 में पहली बार दो भारतीय एक साथ भाग लेंगे. करून चंडोक और नारायण कार्तिकेयन.
7. विजय माल्या की टीम फोर्स इंडिया इस बार की फॉर्मूला 1 में मजबूत दावेदार के तौर पर उतरेगी.
8. इस बार पहली बार फॉर्मूला 1 के इतिहास में पांच विश्व चैम्पियन भाग लेंगे.

2011 का फॉर्मूला 1 कैलेंडर

Formula 1 Circuit1. कांतास आस्ट्रेलियन ग्रॉंड प्रिक्स (मेलबोर्न) – 25 से 27 मार्च
2. पेट्रोनॉस मलेशिया ग्रॉंड प्रिक्स ( कुआलालंपुर) – 8 से 10 अप्रैल
3. यूबीएस चाइनीज ग्रॉंड प्रिक्स (शंघाई) – 15 से 17 अप्रैल
4. तुर्की ग्रॉंड प्रिक्स (इस्तांबुल) – 06 से 08 मई
5. ग्रैन प्रीमियो डि एस्पैना 2011 ( कातालुन्या) –20 से 22 मई
6. ग्रॉंड प्रिक्स डि मोनैको 2011 ( मोंटे कार्लो) – 26 से 29 मई
7. ग्रॉंड प्रिक्स डु कनाडा 2011 ( मॉंट्रियल) – 10 से 12 जून
8. यूरोपीयन ग्रॉंड प्रिक्स ( वैलेंशिया) – 24 से 26 जून
9. सांतांदर ब्रिटिश ग्रॉंड प्रिक्स ( सिलवरस्टोन) – 08 से 10 जुलाई
10. ग्रोसर प्रीस सांतांदर वॉन डचलैंड 2011 ( नारबरग्रिंग) – 22 से 24 जुलाई
11. फॉर्मूला 1 ईएनआई मगयार नैगिडिज 2011 (बुडापेस्ट) – 29 से 31 जुलाई
12. शेल बेल्जियन ग्रॉंड प्रिक्स ( स्पा- फ्रंकोरचैम्प्स) – 26 से 28 अगस्त
13. फॉर्मूला 1 ग्रैन प्रीमियो सांतांदर ड इटैलिया 2011 ( मोंज़ा) – 9 से 11 सितम्बर
14. सिंग्टेल सिंगापुर ग्रॉंड प्रिक्स (सिंगापुर) – 23 से 25 सितम्बर
15. जापानीज ग्रॉंड प्रिक्स ( सुजुका) – 07 से 09 अक्टूबर
16. कोरियन ग्रॉंड प्रिक्स (योंगाम) – 14 से 16 अक्टूबर
17. इंडियन ग्रॉंड प्रिक्स (नई दिल्ली) – 28 से 30 अक्टूबर
18. इतिहाद एयरवेज अबु धाबी ग्रॉंड प्रिक्स (यस मरिना सर्किट) – 11 से 13 नवम्बर
19. फॉर्मूला 1 ग्रैंड प्रीमियो डो ब्राजील 2011 (साओ पाउलो) – 25 से 25 नवम्बर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh