Menu
blogid : 312 postid : 1523

Hockey India League: ध्यानचंद स्टेडियम में पहला मुकाबला


Hockey India Leagueभारतीय हॉकी में नई जान ड़ालने के लिए आईपीएल के तर्ज पर हॉकी इंडिया की शुरुआत आज हो रही है. लीग का पहला मैच दिल्ली वेव राइडर्स और पंजाब वारियर्स के बीच आज शाम आठ बजे दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में खेला जाएगा. खिताब की दौड़ में हॉकी इंडिया लीग की पांच टीमें दिल्ली वेव राइडर्स, पंजाब राइडर्स, रांची रिनोर्स, उत्तर प्रदेश विजार्डस और मुंबई मैजिशियंस शामिल हैं जो अगले 27 दिनों तक एक दूसरे के खिलाफ संघर्ष करती नजर आएगी.


Read: महाकुंभ 2013: आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा


यह लीग अपने आप में एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की तरह है. इसमें विश्व के सभी बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है जिसमे शामिल है विश्व के नम्बर एक आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेमी ड्वायर. पांच बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रह चुके जेमी पंजाब वारियर्स के कप्तान हैं. जेमी के अलावा मौरित्ज फुत्र्से और नूयेर जैसी खिलाड़ी भी इस लीग शोभा बढ़ाएंगे.



जानकारों का मानना है कि इस तरह के आयोजन से भारतीय हॉकी का स्तर जो पिछले कुछ सालों से काफी नीचे गिर चुका है उसे उपर उठाने में मदद मिलेगी. कई विश्लेषकों का यह भी मानना है कि ऐसे आयोजनों से भारतीय हॉकी टीम में नया सवेरा आएगा. इस तरह की लीग से भारतीय युवा खिलाड़ियों को वैश्विक मंच मिलेगा जिससे भारत की एक नई टीम तैयार होगी. भारत के युवा खिलाड़ी पूरी उर्जा और उत्साह के साथ इस लीग में खेलने के लिए बेताब हैं.


टूर्नामेंट में सर्वश्रष्ठ खिलाड़ी को 25 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा जबकि मैच के सर्वश्रेष्ठ गोल के लिए भी इतनी ही राशि दी जाएगी. आयोजकों ने इस मुकाबले को सफल और आकर्षक बनाने के लिए खास इंतजाम किए हैं. दर्शकों के बीच इस लीग को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से दर्शकों के लिए ‘एयरटेल गोल्डन गोल’ स्पर्धा की घोषणा की गई. जिसके तहत मैच के दौरान दर्शकों के बीच से पांच लोगों को चुना जाएगा और उन्हें मेजबान टीम के गोलकीपर के खिलाफ पेनल्टी की तर्ज पर गोल करने का मौका मिलेगा. जो भी दर्शक गोल करने में सफल रहेगा, उसे 10 हजार रुपये की इनामी राशि दी जाएगी. आयोजकों को उम्मीद है कि इस तरह की स्पर्था लोगों को काफी लुभाएगी.


Read:

स्टार खिलाड़ियों का जलवा

मिला पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा

अब आ गया हॉकी इंडिया लीग


Tag: Hockey India League, HIL, hockey, indian hockey, भारतीय हॉकी,  हॉकी इंडिया लीग, एचआईएल.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh