Menu
blogid : 312 postid : 1390164

आईसीसी की टी20 रैंकिंग से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में गुस्‍सा, विराट कोहली और शिखर धवन टॉप 10 से बाहर

आईसीसी की तरफ से आई सूचना ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को झटका दे दिया है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली और सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन टी20 रैंकिंग में टॉप 10 लिस्‍ट से बाहर रखे गए हैं। गेंदबाजी में भी किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है। टॉप टेन की लिस्‍ट में केवल रोहित शर्मा और केएल राहुल को जगह मिली है।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan18 Nov, 2019

 

 

 

 

एविन लुईस ने लगाई सबसे लंबी छलांग
वेस्‍ट इंडीज और अफगानिस्‍तान के बीच इंडिया में खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज पूरी होने के बाद आईसीसी ने नई रैकिंग जारी की है। इस रैंकिंग के मुताबिक वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाज ऐविन लुईस ने जबरदस्‍त तरीके से 7 पायदान की उछाल के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, अफगानिस्‍तान के बल्‍लेबाज हजरतुल्‍लाह जजई इस लिस्‍ट में छठे स्‍थान पर बरकरार हैं।

 

 

Image result for evin lewis

 

 

नंबर वन का ताज पाकिस्‍तान के बाबर के नाम
आईसीसी की टॉप टेन टी20 रैंकिंग लिस्‍ट में पाकिस्‍तान के सलामी बल्‍लेबाज बाबर आजम सर्वाधिक 879 अंक हासिल कर पहले नंबर पर काबिज हैं। दूसरे नंबर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के बल्‍लेबाज और कप्‍तान एरोन फिंच हैं। तीसरे नंबर पर इंग्‍लैंड के डेविड मलान, चौथे स्‍थान पर न्‍यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो और पांचवें नंबर पर ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी कोलिन मुनरो और ग्‍लेन मैक्‍सवेल हैं। अंतिम 10वें नंबर पर इंग्‍लैंड के कप्‍तान इयॉन मार्गन हैं। उन्‍हें एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है।

 

 

Image result for rohit sharma

 

 

रोहित शर्मा और केएल राहुल को नुकसान
टी20 रैंकिंग की टॉप 10 लिस्‍ट में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली और सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन को जगह नहीं मिल सकी है। शिखर धवन 14वें और विराट कोहली 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टॉप टेन की लिस्‍ट में दिग्‍गज बल्‍लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल को क्रमशा 8वां और 9वां स्‍थान हासिल हुआ है। इन दोनों खिलाडि़यों को एक एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है।

 

 

Image result for rashid khan

 

 

गेंदबाजों में राशिद खान पहले स्‍थान पर
आईसीसी की टी20 गेंदबाजी रैंकिंग की टॉप 10 लिस्‍ट में किसी भी भारतीय गेंदबाज को जगह नहीं मिल सकी है। इस लिस्‍ट में पहले स्‍थान पर अफगानिस्‍तान टीम के कप्‍तान दिग्‍गज स्पिन गेंदबाज राशिद खान काबिज हैं। दूसरे स्‍थान पर अफगानिस्‍तान के ही मुजीब उर रहमान हैं। मुजीब ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अच्‍छे प्रदर्शन के बलबूते 6 पायदान की छलांग लगाई है।

 

 

Image result for chris jordan england cricketer

 

 

इंग्‍लैंड के जॉर्डन ने लाज बचाई
गेंदबाजों की टॉप 10 लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान न्‍यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने एक पायदान का नुकसान उठाते हुए जगह बनाई है। चौथे स्‍थान पर पाकिस्‍तान के इमाद वसीम और पांचवे स्‍थान पर ऑस्‍ट्रेलिया के एडम जंपा हैं। 6ठे स्‍थान पर एकमात्र दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी एंडिले फेहलुवायो, 7वें पर इंग्‍लैंड के आदिल राशिद, 8वें पर पाक के शादाब खान, 9वें स्‍थान पर ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज एश्‍टॉन अगार हैं। इस लिस्‍ट में अंतिम यानी 10वें स्‍थान पर इंग्‍लैंड के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को जगह मिली है।…Next

 

 

Read More:

पापुआ न्‍यू गिनी ने टी 20 वर्ल्‍ड कप के लिए क्‍वालीफाई किया, वर्ल्‍ड कप के लिए टीमें तय 

रोहित शर्मा ने इस टीम को सबसे ज्‍यादा धोया, टेस्‍ट क्रिकेट के यह 4 रिकॉर्ड भी कर दिए धराशायी

तीन दिन में बन गए क्रिकेट के सबसे बड़े 8 वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, 6 रिकॉर्ड भारतीयों के नाम हुए दर्ज, जानिए कैसे रचा इतिहास

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh