Menu
blogid : 312 postid : 1390193

टेस्‍ट रैंकिंग के 4 स्‍थानों पर भारतीयों का कब्‍जा, रविंद्र जड़ेजा दुनिया के दूसरे खतरनाक ऑलराउंडर बने

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट संस्‍था आईसीसी (ICC) ने टेस्‍ट क्रिकेट की रैंकिंग जारी कर दी है। बल्‍लेबाजों की टॉप टेन में 4 स्‍थानों पर भारतीय खिलाडि़यों ने कब्‍जा कर लिया है। मयंक अग्रवाल पहली बार टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं। उन्‍होंने रोहित शर्मा को रिप्‍लेस कर यह जगह हासिल की है। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रविंद्र जड़ेजा दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan26 Nov, 2019

 

 

 

 

विराट कोहली दूसरे नंबर पर
आईसीसी ने टेस्‍ट क्रिकेट के प्‍लेयर्स की रैंकिंग लिस्‍ट जारी करते हुए बताया है कि बल्‍लेबाजों में पहला स्‍थान ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी स्‍टीव स्मिथ ने हासिल किया है। भारतीय कप्‍तान विराट कोहली दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। वह स्मिथ से सिर्फ 4 अंक पीछे चल रहे हैं। तीसरे नंबर पर न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियम्‍सन हैं।

 

View this post on Instagram

India skipper Virat Kohli is now among the top five captains with the most number of Test wins! 53 – Graeme Smith 48 – Ricky Ponting 41 – Steve Waugh 36 – Clive Lloyd 33* – Virat Kohli

ICC (@icc) on

 

रैंकिंग पर भारत का दबदबा
टेस्‍ट बल्‍लेबाजों की टॉप टेन रैंकिंग में भारतीय खिलाडि़यों का डंका बजा है। इस लिस्‍ट में भारतीय टीम के चार बल्‍लेबाज शामिल हैं। लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जबकि चौथे नंबर पर चेतेश्‍वर पुजारा और पांचवें नंबर पर अजिंक्‍य रहाणों काब‍िज हैं। 10वें नंबर उभरते बल्‍लेबाज मयंक अग्रवाल को स्‍थान हासिल हुआ है।

 

 

Image

 

 

सर्वश्रेष्‍ठ रैंकिंग पर पहुंचे मयंक अग्रवाल
भारतीय टीम के उभरते बल्‍लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ रैंकिंग हासिल की है। उन्‍होंने रोहित शर्मा को रिप्‍लेस कर दिया है। मयंक अग्रवाल 700 अंकों के साथ 10वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। अभी तक इस स्‍थान पर रोहित शर्मा काबिज थे। अब वह तीन पायदान का नुकसान झेलकर 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

 

 

Image

 

 

ऑलराउंडर्स में रविंद्र जड़ेजा
भारतीय टीम के दिग्‍गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा टॉप टेन लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर हैं। पहले स्‍थान पर वेस्‍टइंडीज के जेसन होल्‍डर हैं। इस लिस्‍ट में दूसरे भारतीय रविचंद्रन अश्विन हैं। वह एक स्‍थान का नुकसान झेलकर पांचवें स्‍थान पर खिसक गए हैं। 10वें नंबर पर टिम साउथी हैं।

 

 

Image

 

 

बॉलर्स में दो भारतीय
टेस्‍ट की टॉप टेन रैंकिंग लिस्‍ट में दो भारतीय खिलाडि़यों ने जगह हासिल की है। इस लिस्‍ट में भारतीय टीम के लीड बॉलर जसप्रीत बुमराह पांचवें नंबर पर हैं। उन्‍हें एक स्‍थान का नुकसान उठाना पड़ा है। इस लिस्‍ट में शामिल दूसरे गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्‍विन को एक स्‍थान का फायदा हुआ है और वह 9वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं।…Next

 

 

Read More:

गुलाबी गेंद से होने वाले मैच के सारे टिकट बिके, अब तक इन टीमों ने खेला है इस गेंद से मैच

विश्‍व के 96 दिग्‍गज बल्लेबाज जो नहीं कर पाए वो अकेले सचिन तेंदुलकर ने कर दिया

रोहित शर्मा ने इस टीम को सबसे ज्‍यादा धोया, टेस्‍ट क्रिकेट के यह 4 रिकॉर्ड भी कर दिए धराशायी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh