Menu
blogid : 312 postid : 1389973

ICC World Cup 2019 में फैसला देते दिखेंगे दुनिया के 12 सबसे मंहगे अंपायर, जानें एक मैच की कितनी मिलती है फीस

आईसीसी वर्ल्डकप शुरू होने में बहुत कम दिन बचे हुए हैं, ऐसे में विश्वकप में भाग लेने वाले खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस में लगे हुए हैं। आईपीएल के कुछ दिनों बाद ही वर्ल्डकप शुरू होना क्रिकेटर्स के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। वहीं, खिलाड़ियों के अलावा खेल में अंपायर की भूमिका भी अहम मानी जाती है। क्रिकेट के इस महासंग्राम में अंपायरिंग करने वाले अंपायर को भी लेकर फैंस की खासी दिलचस्पी रहती है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं अंपायर्स को आईसीसी की तरफ से कितना पैकेज मिलता है।
आइए, एक नजर डालते हैं।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal20 May, 2019

 

 

अलीम डार
पाकिस्तान के लिए 17 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले आलीम डार वर्तमान समय में क्रिकेट जगत के सबसे बड़े अंपायर माने जाते हैं। डार ने 31 साल की उम्र में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायर के रूप में डेब्यू किया था कई खेल वेबसाइट्स के मुताबिक उन्हें टेस्ट मैच में अंपायरिंग के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच में अंपायरिंग के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें सालाना $45000 रुपये (31,63,117 रुपये) वेतन के रूप में मिलते हैं।

 

नाइजेल लॉन्ग
दुनिया के सबसे महंगे और बेहतर अंपायरिंग करने वाले लोगों में नाइजेल लॉन्ग का नाम दूसरे नंबर पर आता है। जानकारी के मुताबिक नाइजेल लॉन्ग को टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें सालाना $45000 रुपये (करीब 31,63,117 रुपये) वेतन के रूप में मिलते हैं।

 

 

पॉल रीफेल
पॉल रीफेल 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। उन्होंने उन्होंने 2004/2005 में अंपायरिंग की शुरुआत की। 2005/2006 सत्र में उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नेशनल अंपायर पैनल में शामिल किया गया। इसके बाद फरवरी 2009 में वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग की शुरुआत की। उन्हें आईसीसी की तरफ से टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें सालाना $45000 रुपये (करीब 31,63,117 रुपये) वेतन के रूप में मिलते हैं।

 

 

क्रिस गफाने
क्रिस गफाने का नाम दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट अंपायरों में लिया जाता है। उन्होंने बतौर क्रिकेटर अपने करियर की शुरुआत की और फर्स्ट क्लास के 83 मैच खेले। उन्हें टेस्ट मैच में अंपायरिंग के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच में अंपायरिंग के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें सालाना $45000 रुपये (31,63,117 रुपये) वेतन के रूप में मिलते हैं।

 

इयान गूल्ड
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और अंपायर इयान गूल्ड ने ICC CWC 1983 में एक विकेटकीपर के रूप में खेला, यह टूर्नामेंट में उनके जीवन का अंतिम टूर्नामेंट था। आईसीसी की एलीट पैनल में शामिल इयान गूल्ड को बाकी अंपायरों की तरह ही आईसीसी की तरफ से टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें सालाना वेतन के तौर पर $35000 रुपये (करीब 24,60,202 रुपये) मिलते हैं।

 

 

कुमार धर्मसेना
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और आईसीसी के एलिट पैनल में शुमार कुमार धर्मसेना ने अंपायरिंग की शुरुआत 2009 में की। उन्हें आईसीसी की तरफ से टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) मिलते हैं।

 

रिचर्ड इलिंगवर्थ
वोस्टरशायर, डर्बीशायर और नेटाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रिचर्ड इलिंगवर्थ को 2006 में ईसीबी (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) ने अंपायरों की सूची में शामिल किया। 2013 में उन्हें आईसीसी के एलीट पैनल में जगह मिली। आईसीसी 2019 वर्ल्ड कप के 12 अंपायरों में उनका नाम भी शामिल है। उन्हें आईसीसी की तरफ से सालाना 24 लाख 60 हजार रुपये वेतन मिलता है। इसके अलवा उन्हें आईसीसी टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) के रूप में मैच फीस देती है।

 

रिचर्ड केटलबरो
रिचर्ड केटलबरो ने यॉर्कशायर और मिडलसेक्स के लिए 33 क्रिकेट मैच खेले हैं। उन्होंने 7 अर्धशतक और 1 शतक भी बनाया, लेकिन अपनी इस पारी को वो आगे जारी नहीं रख सके और अंपायरिंग की दुनिया में जाने का मन बना लिया। उन्हें आईसीसी टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) के रूप में मैच फीस देती है।

 

ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड
मई 1960 में जन्म लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड दुनिया के सबसे ज्यादा महंगे अंपायर्स में शामिल हैं। आईसीसी अंपायर्स के एलीट पैनल में शामिल ब्रूस को आईसीसी की तरफ से सालाना 24 लाख 60 हजार रुपये वेतन मिलता है। इसके अलवा उन्हें आईसीसी टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) के रूप में मैच फीस देती है।

 

 

रॉड टकर
रॉड टकर दुनिया के बेहतरीन अंपायरों में से एक हैं। उन्होंने न्यू साउथ वेल्स और तस्मानिया के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेला है। 2009 में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट बतौर अंपायर करियर की शुरुआत की। ICC वर्ल्ड T20 2009 और 2010 के साथ ही ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में भे बेहतरीन अंपायरिंग के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। बाकी अंपायरों की तरह उन्हें भी आईसीसी की तरफ से टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें सालाना वेतन के तौर पर $35000 रुपये (करीब 24,60,202 रुपये) मिलते हैं।

 

मराइस इरास्मस
दक्षिण अफ्रीकी अंपायर मराइस इरास्मस को दुनिया के सबसे बेहतर अंपायरों में गिना जाता है। यही कारण है कि आईसीसी ने उन्हें 2019 वर्ल्ड कप में अंपायरिंग के लिए चुना है। आईसीसी की तरफ से मराइस को टेस्ट के लिए $3000 रुपये (2,10,874 रुपये), टी-20 मैच के लिए $1000 रुपये (70,291 रुपये) और वनडे इंटरनेशनल में अंपायरिंग के लिए $2200 रुपये (1,54,641 रुपये) मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें सालाना $35000 रुपये (करीब 24,60,202 रुपये) वेतन के रूप में मिलते हैं।…Next

 

Read More :

IPL 2019 : डेविड वार्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे वो दोहराना नहीं चाहेंगे

सौरव गांगुली का वो रूममेट जिसने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद में चटका दिया विकेट, रिकॉर्ड के बाद भी टीम में नहीं मिली जगह

महेंद्र सिंह धोनी से विराट कोहली तक, ये हैं 6 सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh