Menu
blogid : 312 postid : 1242

युवाओं के सहारे वनडे की नाव लगेगी पार

महेन्द्र सिंह धोनी के सामने अब वनडे और टी-ट्वेंटी की चुनौती है. पहले ही धोनी एंड टीम टेस्ट में वाइटवॉश का सामना कर चुकी है और अब उसके अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से मिस्टर कूल के सामने मुश्किलों का पहाड़ खड़ा हो गया है. भारत तीन सितंबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा लेकिन चोटों के कारण टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी नहीं होंगे जो विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा थे. वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और जहीर खान वनडे सीरीज से पहले ही बाहर हो गए हैं जबकि गौतम गंभीर का भी सिर में लगी चोट के कारण इस सीरीज में खेलना संदिग्ध है.


ग़ौतम गंभीरमैच से पहले ही आउट हुए गंभीर

ओवल टेस्ट के दौरान केविन पीटरसन का कैच लपकने के प्रयास में सिर के बल गिरे गौतम गंभीर को अभी भी देखने में दिक्कत हो रही है जिसकी वजह से वह इंग्लैण्ड दौरे में खेलेंगे या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता.ऐसे में युवा खिलाड़ियों को जरूर स्थान मिलेगा.


rahul-dravidराहुल द्रविड़ बनेंगे दीवार

हालांकि भारत के लिए खुशखबरी यही है कि राहुल द्रविड़ वनडे और टी-ट्वेंटी में भारतीय टीम की तरफ से खेलेंगे. आज 31 अगस्त से शुरू हो रहे पहले और एकमात्र टी-ट्वेंटी मैच से राहुल द्रविड़ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने कॅरियर का आगाज करेंगे, वहीं वनडे मैचों में भी वह टीम के साथ होंगे.


युवाओं पर होगा दारोमदार

विराट कोहली, रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल जैसे युवा खिलाड़ियों पर इंग्लैण्ड में जीत दिलाने का दारोमदार होगा. इससे पहले भी कई बार युवा खिलाड़ी अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं. इंग्लैण्ड का मौसम और पिच बेशक भारतीय खिलाड़ियों को रास नहीं आता पर जब आपके पास सचिन, द्रविड़ और धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का साथ हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं.


India look to youngsters in T20 against England आत्मविश्वास की कमी और थकान

विश्व कप के तुरंत बाद आईपीएल फिर वेस्टइंडीज का दौरा और उसके बाद मौजूदा इंग्लैण्ड दौरे ने खिलाड़ियों को थकान से भर दिया है. हालांकि रोटेशन के अंतर्गत कई खिलाड़ियों ने आराम भी किया है पर अभी भी टीम में जीत के लिए जो भूख दिखनी चाहिए वह दिख नहीं रही. टीम के कप्तान की ही बॉडी लैंग्वेज बेहद निराशाजनक है.


आज है टी-ट्वेंटी मैच

आज भारत और इंग्लैण्ड के बीच एकमात्र टी-ट्वेंटी मैच खेला जाएगा. इंग्लैण्ड मौजूदा टी-ट्वेंटी चैंपियन है तो भारत भी टी-ट्वेंटी के फॉरमेट में खुद को साबित कर चुका है. अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि टी-ट्वेंटी और वनडे की चैंपियन टीम में से कौन मैदान मारती है.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh