Menu
blogid : 312 postid : 1390180

गुलाबी गेंद से होने वाले मैच के सारे टिकट बिके, अब तक इन टीमों ने खेला है इस गेंद से मैच

भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेली जा रही टेस्‍ट मैच की सीरीज में पहली बार गुलाबी गेंद का इस्‍तेमाल किया जाएगा। अभी तक सफेद गेंद के साथ टेस्‍ट मैच खेले जाते रहे हैं। कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर 22 नवंबर को ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच को देखने के लिए दर्शक उत्‍साहित हैं। आलम यह है कि इस मैच की सभी टिकटें बिक चुकी हैं।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan20 Nov, 2019

 

 

 

 

सफेद, लाल और अब गुलाबी गेंद से मैच
क्रिकेट की शुरुआत में सिर्फ टेस्‍ट मैच खेले जाते थे। क्रिकेट के रोमांच को बढ़ाने के लिए इसमें वनडे फॉर्मेट को लागू किया गया। इसके बाद क्रिकेट में कई तरह की तब्‍दीलियां हुईं और तेजतर्रार क्रिकेट को बढ़ावा देने के इरादे से टी20 फॉर्मेट को ईजाद किया गया। इससे समय की बचत होने के अलावा दर्शकों को विस्‍फोटक खेल देखने को मिला। डे नाइट मैचों में आमतौर पर सफेद बाल का इस्‍तेमाल किया जाता रहा है। लेकिन, कई ऐसे मौके आए हैं जब कई टीमों ने गुलाबी गेंद से मैच खेला है। अब भारत और बांग्‍लादेश गुलाबी गेंद से मैच खेलने वाले हैं।

 

 

Ind vs Ban: मैच से पहले ही हिट हो गया पहला डे-नाइट टेस्ट, पहले चार दिन के सारे टिकट बिके

 

 

डे नाइट टेस्‍ट मैच के सभी टिकट बिके
भारत में पहली बार गुलाबी गेंद से दिन रात का टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है। इसको लेकर दर्शकों में जबरदस्‍त रोमांच है। उत्‍साहित दर्शकों ने मैच के सभी टिकट खरीद लिए हैं। BCCI अध्‍यक्ष सौरव गांगुली के मुताबिक बांग्‍लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले जाने वाले मैच के चार दिन के सभी टिकट बिक चुके हैं। सौरव गांगुली ने इस टेस्‍ट सीरीज के शुभंकर पिंकू टिंकू को लांच करते हुए कहा कि इस टेस्‍ट मैच को लेकर दर्शकों के दिख रहे प्‍यार से बीसीसीआई बेहद खुश है।

 

 

Image result for eden gardens pink ball

 

 

सबसे पहले ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड ने पिंक गेंद से खेला
क्रिकेट में पिंक बॉल की शुरुआत का ऐलान पहली बार करीब एक दशक पहले किया गया था। नवंबर 2015 में ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड ने गुलाबी गेंद से पहली बार टेस्‍ट मैच खेला था। यह मैच सिर्फ तीन दिन में खत्‍म हो गया था। पिंक गेंद से अब तक कुल 11 अंतरराष्‍ट्रीय टेस्‍ट मैच खेले गए हैं। लेकिन, यह सभी मैच तय पांच दिन तक नहीं चल सके और दोनों टीमें पहले ही ढेर हो गईं और नतीजा आ गया। भारत और बांग्‍लादेश के बीच 22 नवंबर को होने जा रहा टेस्‍ट मैच पिंक बॉल से खेला गया 12वां मैच होगा।

 

 

Image result for eden gardens pink ball

 

 

खेले गए 11 मैच में 6 पांच दिन नहीं चल सके
ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के अलावा पिंक बॉल से पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के बीच 2016 में मैच खेला गया। नवंबर 2016 में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टेस्‍ट मैच खेला गया। इसके अलावा श्रीलंका और जिम्‍बांब्‍वे की टीमें भी पिंक गेंद से टेस्‍ट मैच खेल चुकी हैं। पिंक बॉल से अब तक खेले गए कुल 11 मैचों की खास बात ये रही है कि इसके 6 मैच पांच दिन तक नहीं चल सके हैं। अब भारत और बांग्‍लादेश पहली बार पिंक बॉल से टेस्‍ट मैच खेलने वाले हैं।…Next

 

 

Read More:

विश्‍व के 96 दिग्‍गज बल्लेबाज जो नहीं कर पाए वो अकेले सचिन तेंदुलकर ने कर दिया

रोहित शर्मा ने इस टीम को सबसे ज्‍यादा धोया, टेस्‍ट क्रिकेट के यह 4 रिकॉर्ड भी कर दिए धराशायी

तीन दिन में बन गए क्रिकेट के सबसे बड़े 8 वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, 6 रिकॉर्ड भारतीयों के नाम हुए दर्ज, जानिए कैसे रचा इतिहास

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh