Posted On: 25 Jun, 2017 Sports में
291 Posts
269 Comments
भारतीय टीम के क्रिकेटर जीतने स्टाइलिश है, वो अपने बच्चों को और अपने परिवार को भी उतना स्टाइलिश बनाकर रखते हैं. हाल ही में भारतीय टीम के स्पिनर रवींद्र जडेजा एक बेटे के पिता बने हैं. जडेजा ने अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया. वैसे जडेजा के अलावा और भी कई सारे क्रिकेटर हैं जो बेटियों के पिता हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर हमारे स्टार क्रिकेटर अपने बच्चों को किस नाम से बुलाते हैं.
रवींद्र जडेजा
कुछ दिनों पहले पापा बने इंडियन क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने बेटी नाम फाइनल कर लिया है. इसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर किया, जडेजा ने ट्वीट किया, ‘हमने अपनी लिटिल प्रिंसेस का नाम निधयाना रखा है. ’ निधयाना का मतलब है ‘सहज ज्ञान’. 8 जून को जडेजा की वाइफ रीवाबा ने बेटी को जन्म दिया था.
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कैप्टन कूल की बेटी भी उन्ही की तरह स्टाइलिश और कूल रहती है. फिलहाल वो अपने पिता के साथ लंदन में हैं औऱ धोनी को कंपनी दे रही है. धोनी ने अपनी बेटी का नाम जीवा रख है जिसका मतलब लक्जरी होता है.
सुरेश रैना
कई दिनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना आईपीएल में भी कुछ खास नही कर पाए हैं. सुरेश फिलहाल अपनी बेटी और पत्नी के साथ वक्त बिता रहे हैं. रैना भी एक बेटी के पिता हैं और उनकी बेटी का नाम ग्रसिया है जसिका मतलब है भगवान की कृपा.
आर अश्विन
भारतीय टीम के बेहद खास स्पिनर आर अश्विन दो बेटियों के पिता हैं, हाल ही में वो दूसरी बार बेटी के पिता बने हैं. अश्विन की एक बेटी का नम आध्या है जिसकी मतलब होता है देवी दुर्गा.
हरभजन सिंह
इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह अब भले ही भारतीय टीम में न खेल रहे हो, लेकिन हाल ही आईपीएल में उनकी टीम ने तीसरी बार खिताब जीता है. हरभजन भी एक बेटी के पिता हैं और वो अक्सर अपनी बेटी के साथ वक्त बिताते हैं.
हरभजन ने अपनी बेटी का नाम हिनाया हीर रखा है जिसका मतलब है अभिव्यक्ति…Next
Read More:
कोई मॉडल तो कोई होटल में करती थी जॉब, जानें शादी से पहले क्रिकेटर्स की पत्नियों का प्रोफेशन
धोनी के खेल ने ही नहीं हेयर स्टाइल ने भी जीता है दिल, तस्वीरें देखकर आपको हो जाएगा अंदाजा
इस क्रिकेटर के साथी खिलाड़ी ने दिया था धोखा, पत्नी की वजह से आज भी है दुश्मनी
Rate this Article: