Menu
blogid : 312 postid : 1389810

IPL में शतक के बादशाह हैं ये क्रिकेटर, इनमें से एक ने खेली थी 66 गेंद पर नाबाद 175 रन की आतिशी पारी

आईपीएल का खुमार मैच शुरू होने से पहले ही क्रिकेट के दीवानों के बीच दिखने लगता है। हर मैच में कुछ रिकॉर्ड्स बनते हैं तो कुछ टूटते हैं। वहीं मैच में हुई अनोखी और दिलचस्प घटनाएं हमेशा के लिए इतिहास में जुड़ जाती हैं। आईपीएल के साथ ऐसा ही रिकॉर्ड जुड़ा है सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले क्रिकेटर्स के नाम। आइए, जानते हैं आईपीएल के इतिहास में किस खिलाड़ी ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal28 Mar, 2019

 

क्रिस गेल (शतक-6)
शतकीय पारी खेलने के मामले में विंडीज बल्लेबाज क्रिस गेल सबसे आगे हैं। गेल के नाम 112 मुकाबले में 6 शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसमें से 5 शतक गेल ने आरसीबी के लिए जबकि 1 किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए बनाए हैं। साल 2013 में पुणे के खिलाफ उन्होंने महज 66 गेंद पर नाबाद 175 रन की आतिशी पारी खेली थी, यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है।

 

 

विराट कोहली- (शतक-4)
शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली का नाम ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है। आरसीबी की तरफ से खेलते हुए विराट ने कुल चार शतक बनाए हैं। साल 2016 का सीजन पूरी तरह से उनके नाम रहा था। 16 मैच खेलते हुए उन्होंने में 81.08 की असाधारण औसत से 973 रन बनाए थे। कोहली के बल्ले से चारो शतक इसी सीजन में आए थे।

 

शेन वॉटसन- (शतक- 4)

 

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले सीजन फाइनल में शतक जमाने वाले शेन वॉटसन के नाम भी आईपीएल में चार शतक हैं। ऑल राउंडर वॉटसन ने पिछले सीजन में राजस्थान और हैदराबाद के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। उनके बाकी दो शतक राजस्थान की तरफ से खेलते हुए आए थे।

 

डेविड वार्नर- (शतक- 3)


बॉल टैंपरिंग के दोषी पाए जाने की वजह से पिछले सीजन में नहीं खेल पाने वाले डेविड वार्नर ने इस टूर्नामेंट में तीन शतक बनाए हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की तरफ से खेलते हुए वार्नर ने दो जबकि हैदराबाद के लिए एक शतक बनाया है।

 

एबी डिविलियर्स- (शतक- 3)


इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में अब तक तीन शतकीय पारी खेली है। डिविलियर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए एक तो आरसीबी की तरफ से खेलते हुए दो शतक बनाया है।…Next

 

Read More:

 लियोनेल मेसी के एक महीने की सैलरी है 67 करोड़ रुपए, जानें कितना कमाते हैं ये 4 फुटबॉलर

अगर ऐसा हुआ तो IPL से बाहर हो जाएंगे ये 15 खिलाड़ी, इन टीमों को होगा सबसे ज्यादा नुकसान

पीवी सिंधु से एमसी मैरीकॉम तक, करोड़ो में कमाते हैं ये मशहूर खिलाड़ी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh