Menu
blogid : 312 postid : 1390866

आईपीएल के सभी मैच अबुधाबी, शारजाह और दुबई में खेले जाएंगे मैच, पढ़िए पूरी डिटेल

 

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan24 Jul, 2020

 

 

दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग कही जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आयोजन यूएई में किया जाएगा। कोरोना वायरस की वजह से भारत की बजाय इस बार आईपीएल का आयोजन विदेश में हो रहा है। यूएई के शहर दुबई, अबुधाबी और शारजाह में सभी मुकाबले खेले जाएंगे।

 

 

 

 

19 सितंबर से शुरुआत फाइनल 8 नवंबर को
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने 2020 में होने वाले आईपीएल की रूपरेखा साफ कर दी है। उन्होंने कहा कि 2020 में प्रस्तावित इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। उन्होंने क​हा कि ये फुल फ्लेज्ड टूर्नामेंट होगा।

 

 

 

 

 

यूएई के इन शहरों में खेले जाएंगे सभी मैच
बीसीसीआई के मुताबिक भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आईपीएल का आयोजन यूएई में किया जाएगा। यहां के तीन बड़े शहरों दुबई, शारजाह और आबुधाबी में सभी मुकाबले खेले जाएंगे। बीसीसीआई के इस ऐलान से क्रिकेटप्रेमियों का लंबा इंतजार अब थमने वाला है। बता दें कि आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाल क्रिकेट गेम है।

 

 

 

 

 

कोरोना के चलते मार्च में रद्द हुआ था आईपीएल
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते दुनियाभर में होने वाले बड़े इवेंट्स को स्थगित कर दिया गया था। इसमें क्रिकेट समेत तमाम स्पोट्र्स गतिविधियां भी शामिल थीं। इसी वजह से भारत में हर साल मार्च—अप्रैल में होने वाले आईपीएल को भी रद्द कर दिया गया था। अब कुछ दिन पहले ही वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई है।

 

 

 

आईपीएल टूर्नामेंट एक नजर में
आईपीएल की शुरुआत सबसे पहले 2008 में हुई थी। अब 2020 में इसका 13वां सीजन खेला जाएगा। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाली यह लीग दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग कही जाती है। इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेती हैं। आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स ने जीता था। सबसे ज्यादा 4 बार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल खिताब जीता है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली नंबर एक पर और विकेट के मामले में लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं।…NEXT

 

 

 

Read More :

विश्व की मशहूर महिला बॉडीबिल्डिंग चैंपियन की रहस्यमयी मौत, 3 महीने बाद रिपोर्ट आई सामने

इश्क में ऐसे डूबे आशीष नेहरा कि 7 दिन में कर ली शादी, स्टेडियम में हुआ था प्यार

उसैन बोल्ट से भी तेज दौड़ा कर्नाटक का युवक, भैसों को दिया सफलता का श्रेय

भारत वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंचा, पाक को रौंदकर लगातार 11 मैच जीतने का इतिहास रचा

सुपरओवर में हमेशा खराब रही न्‍यूजीलैंड किस्‍मत, भारत ने हर बार रौंदा

हैंडसम क्रिकेटर बना बंदर का शिकार, वर्ल्‍ड कप से बाहर, करियर दांव पर लगा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh