Menu
blogid : 312 postid : 1389333

जॉन सीना के विंटेज कार कलेक्शन की शोभा बढ़ाती हैं ये कारें, देखें PHOTOS

जॉन सीना को प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया का सबसे बड़ा रेसलर माना जाता है। जॉन सीना WWE चैंपियननशिप जीतने के मामले में महान रेसलर रिक फ्लेयर के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। जॉन सीना 16 बार WWE चैंपियन रह चुके हैं। WWE के अलावा जॉन सीना हॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं और कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। रेसलिंग की दुनिया का बड़ा नाम होने की वजह से जॉन सीना की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। भारत में जॉन सीना काफी फेमस हैं और यही वजह है कि उनके बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं। वैसे तो जॉन सीना का पहला प्यार WWE है लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्हें विंटेज कारों का बहुत शौक है। जॉन सीना के पास लगभग 20 विंटेज कारों का कलेक्शन हैं। आइये एक नजर डालते हैं उनके विंटेज कार कलेक्शन पर।

Shilpi Singh
Shilpi Singh18 Nov, 2018

 

 

 

1966 डोज़ हेमी चार्जर 426

1966 डोज़ हेमी चार्जर 426 एक पावरफुल गाड़ी है, जिसमें 425 हॉर्स पावर का शक्तिशाली इंजन लगा हुआ है।

 

 

1970 AMC रेबल मशीन

जॉन सीना के विंटेज कार कलेक्शन में एक और शानदार गाड़ी 1970 AMC रेबल मशीन है, जिसके इंजन की क्षमता 340 हॉर्स पावर है।

 

 

1970 बुईक GSX

1970 बुईक GSX जॉन सीना की पर्सनेलिटी को काफी शूट करती है। शानदार डिजाइन और पावरफुल इंजन वाली ये कार जॉन के कलेक्शन में चार चांद लगाने के लिए काफी है। इसका इंजन 350 हॉर्स पावर का है।

 

 

1970 पोंटिएक जीटी जज

1970 पोंटिएक जीटी जज कार की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 70 के आसपास इस गाड़ी का फिल्मों में काफी इस्तेमाल किया गया। यही वजह है कि जॉन सीना ने 370 हॉर्स पावर वाली इस शानदार गाड़ी को अपने कलेक्शन में शामिल किया है।

 

 

1970 मर्करी कूगर एलिमिनेटर

 

 

इस कार को जॉन सीना ने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में शामिल किया है और इस कार में 270 हॉर्स पावर का इंजन लगा हुआ है।…Next

 

Read More:

सानिया और शोएब का बेटा किस देश का होगा नागरिक, क्रिकेटर ने दिया ये जवाब

चाइना की हैं बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की मां, 6 साल में टूट गई थी ज्वाला की शादी

सड़क पर भीख मांगने को मजबूर पैरा-एथलीट, सरकार से नहीं कोई मदद

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh