Menu
blogid : 312 postid : 1389942

IPL 2019 : प्लेऑफ में पहुंची कौन-सी टीमें, जानें किसका होगा आमना-सामना

आईपीएल के महासंग्राम का फैसला होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 12 मई को आईपीएल फैंस को 2019 की विनर टीम मिल जाएगी। ऐसे में उससे पहले यह देखना दिलचस्प होगा कि उस मुकाम को हासिल करने के लिए टीमें कितनी एड़ी चोटी का जोर लगाती हैं। आइए, एक नजर डालते हैं प्लेऑफ में कौन-सी टीम पहुंची है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal6 May, 2019

 

प्लेऑफ में पहुंची ये टीमें
मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइर्डर्स (KKR) के बीच खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन का 56वां मैच खत्म हो गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता टीम को 9 विकेट से मात दी। इसके साथ ही प्लेऑफ की टीमें और मुकाबले भी साफ हो गए हैं। प्लेऑफ में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) पहले ही पहुंच चुकी थीं, लेकिन चौथे स्थान पर संशय था जो अब साफ हो गया। प्लेऑफ की चौथी टीम सनराइजर्स हैदराबाद है। इस जीत के साथ मुंबई पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर पहुंच गई।

 

पहला क्वॉलिफायर मैच 7 मई को
पहला क्वॉलिफायर मैच टॉप की दो टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच 7 मई को चेन्नै में खेला जाएगा, जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम यानी दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच एलिमिनेटर मैच 8 मई को विशखापत्तनम में होगा। दूसरा क्वॉलिफायर 10 मई को पहले क्वॉलिफायर की हारी हुई टीम और एलिमिनेटर की जीती हुई टीम के बीच खेला जाएगा। यह मैच भी विशाखापत्तनम में होगा।

 

 

कब और कहां होंगे प्लेऑफ के मुकाबले
पहला क्वॉलिफायर मैच (7 मई) चेन्नै में खेला जाएगा। एलिमिनेटर (8 मई) और क्वॉलिफायर 2 (10 मई) को विशाखापत्तनम में होंगे, जबकि फाइनल हैदराबाद में 12 मई को खेला जाएगा।

 

फाइनल में क्यों पहुंची हैदराबाद
आमतौर पर प्लेऑफ मुकाबले मौजूदा विजेता और फाइनल तक पहुंचने वाली टीम के घरेलू मैदान पर खेले जाते हैं, लेकिन कुछ कठिनाइयों के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को हैदराबाद में मैच कराने का निर्णय लेना पड़ा। पिछले सीजन में धोनी की कप्तानी वाली चैन्नै सुपर किंग्स (CSK) ने यह खिताब अपने नाम किया था और ऐसे में इस सीजन का खिताबी मुकाबला चेन्नै में ही खेला जाना था।…Next

Read More :

चेन्नई एयरपोर्ट के फर्श पर सोते दिखे धोनी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

IPL 2019 : डेविड वार्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे वो दोहराना नहीं चाहेंगे

सौरव गांगुली का वो रूममेट जिसने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद में चटका दिया विकेट, रिकॉर्ड के बाद भी टीम में नहीं मिली जगह

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh