Menu
blogid : 312 postid : 1389548

रिशांक देवाडिगा कभी थे होटल में वेटर, आज प्रो कबड्डी में बतौर कप्तान कर रहे हैं कमाल

प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 के ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ियों में एक रिशांक देवाडिगा आज भारतीय कबड्डी के बड़े स्टार कहे जाते हैं। रिशांक की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है जब नीलामी के दौरान दबंग दिल्ली करोड़ो का दांव लगा उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाह रही थी तभी यूपी योद्धा ने उन्हें 1.11 करोड़ रुपये में राइट टू मैच के तहत रिटेन कर लिया था। आज करोड़ों में खेलने वाले रिशांक कभी पैसों के लिए मोहताज़ थे जिन्होंने बचपन से गरीबी को बहुत करीब से देखा है। आईये जानते हैं रिशांक के संघर्ष और सफलता के बारे में।

Shilpi Singh
Shilpi Singh13 Jan, 2019

 

 

कर्नाटक में पैदा हुए हैं रिशांक

रिशांक कर्नाटक में पैदा हुए। जीवन यापन के लिए उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया। जीवन के शुरुआती दिनों में वे मुंबई के अंधेरी स्थित होटल में टेबल साफ किया करते थे। उसी पैसे से उनका और परिवार का गुजारा चलता था।

 

 

मां ने कबड्डी के लिए किया प्रोत्साहित

रिशांक की मां ने उन्हें कबड्डी खेलने के काफी प्रोत्साहित किया है लेकिन खेलने के दौरान जब उन्हें चोट लग जाती थी तो उनकी मां को बहुत तकलीफ होती थी। लेकिन इसके बावजूद रिशांक छुप-छुपकर कबड्डी खेलते रहे। स्कूल टीम से मौका मिलने और धीरे-धीरे कामयाबी पर रिशांक की मां बहुत खुशी हुईं और उन्होंने हर कदम पर बेटे का साथ दिया।

 

 

कभी वेटर रहे रिशांक आज हैं कप्तान

रिशांक बहुत छोटे थे जब उनके सिर पर से पिता का साया उठ गया था, उस समय वह बहुत छोटे थे। उन्हें अपनी मां और बहन की जिम्मादारी उठानी पड़ी। इसी वजह से अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर उन्हें फाइव स्टार होटल में वेटर के रूप में करना पड़ा था। उनके लिए यह मुश्किल था, लेकिन उनके पास कोई और जरिया नहीं था। यही से उन्हें हर स्थिति में संयम रखकर पूरी शिद्दत के साथ काम करने की सीख मिली। आज उसी सीख के दम पर वह प्रो कबड्डी में ना सिर्फ खिलाड़ी, लेकिन बतौर कप्तान भी नाम कमा रहे हैं।

 

 

यूपी योद्धा ने 1.11 करोड़ रुपये में खरीदा

प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत से रिशांक को नई पहचान मिली है। वह पीकेएल के शुरुआती चार संस्करणों में यू-मुंबा का प्रतिनिधित्व करने के बाद यूपी योद्धा में पिछले साल शामिल हुए थे। इस साल भी उन्हें यूपी योद्धा ने उन्हें 1.11 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है। रिशांक को कबड्डी के फुटबॉल बहुत पसंद है। उन्होंने बचपन में 10 साल फुटबॉल खेला है। उनके पसंदीदा फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं।…Next

 

Read More:

फोर्ब्स इंडिया 2018 की लिस्ट में इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा जलवा

महेंद्र सिंह धोनी से विराट कोहली तक, ये हैं 6 सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर

कबड्डी खिलाड़ी अनूप कुमार ने की सन्यास की घोषणा, भारत को जीता चुके हैं विश्वकप

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh