
Posted On: 7 Sep, 2011 Sports में
395 Posts
269 Comments
लिएंडर पेस के साथ भारतीय पुरुष टेनिस जगत में जो दूसरा सितारा आसमान पर जगमगाता है वह है महेश भूपति.
07 जून, 1974 को जन्में महेश भूपति एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ एक अच्छे इंसान भी हैं. लिएंडर पेस के साथ उन्होंने जोड़ी बनाकर दुनिया भर में अपना नाम रोशन किया है.
14 वर्ष की उम्र से अपने अंतरराष्ट्रीय टेनिस कॅरियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा और लगातार जीत दर्ज करते हुए रिकार्ड बनाते रहे.
लिएंडर पेस के साथ मिलकर उन्होंने तीन डबल्स खिताब जीते हैं जिनमें 1999 का विबंलडन का खिताब भी शामिल है. साल 1999 भूपति के लिए स्वर्णिम वर्ष साबित हुआ क्योंकि इसमें उन्होंने अमेरिकी ओपन मिश्रित खिताब जीता और फिर लिएंडर पेस के साथ रोलां गैरां और विंबलडन समेत तीन युगल ट्राफी अपने नाम की. वह और पेस सभी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों के फाइनल में पहुंचने वाली पहली युगल जोड़ी बने थे.
साल 1999 में ही दोनों को युगल की विश्व रैंकिंग में पहली भारतीय टीम बनने का गौरव हासिल हुआ. ओपन युग में 1952 के बाद यह पहली उपलब्धि थी. हालांकि बीच के सालों में महेश भूपति और लिएंडर पेस के बीच कुछ मतभेद हो गए जिसकी वजह से दोनों ने एक-दूसरे के साथ खेलना बंद कर दिया पर 2008 बीजिंग ओलंपिक्स के बाद से उन्होंने पुनः साथ-साथ खेलना शुरू कर दिया.
साल 2009 में महेश भूपति ने सानिया मिर्जा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के मिश्रित युगल में जीत हासिल की.
महेश भूपति की निजी जिंदगी
महेश भूपति को अपनी निजी जिंदगी में फिल्मी सितारों के करीब रहने के लिए जाना जाता है. उन्होंने पहले मॉडल श्वेता जयशंकर (Shvetha Jaishankar) से शादी की लेकिन शादी के सात साल बाद ही उन्होंने श्वेता से तलाक ले लिया.
हाल ही में महेश ने बॉलिवुड अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स लारा दत्ता से शादी की है. दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की प्रेम कहानी इसी साल परवान चढ़ी.
महेश भूपति की उपलब्धियां
Rate this Article: