Menu
blogid : 312 postid : 491

अब सम्मान बचाने की मुहिम [Commonwealth Games Blog]

Common wealth gamesराष्ट्रमंडल खेलों में प्रतिदिन हो रहे घोटाले की खबरों से बिगड़ रही देश व सरकार की छवि ने आखिर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कार्रवाई करने पर मजबूर कर दिया. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार शाम खेलों से संबंधित मंत्रियों की एक बैठक बुलाई और इस बैठक में अक्टूबर में होने वाले खेलों की तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक के बाद मननोहन सिंह ने साफ कर दिया कि सुरेश कलमाड़ी की मनमानी नहीं चलेगी, इसके साथ ही खेलों की निगरानी के लिए प्रधानमंत्री ने कैबिनेट सचिव की अगुवाई में सचिवों की एक समिति का गठन कर दिया.

बैठक में खेल मंत्री एम एस गिल, शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए. सबकी नजर कलमाड़ी पर थी और उन्होंने भी अपनी बात रखते हुए सरकार से कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों को खत्म होने दिया जाए जिसके बाद वह किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं.

Commowealth Gamesवैसे सरकार ने कलमाड़ी को उनके पद से हटाया नहीं है. क्योंकि इसके पीछे वजह है कलमाड़ी का अनुभव, लेकिन हां, इतना साफ है आने वाले 50 दिनों में खेलों की पूरी निगरानी प्रधानमंत्री द्वारा गठित समिति करेगी. मनमोहन सिंह ने तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश जारी किए कि प्रक्रियागत और अन्य अनियमितताओं की जांच संबंधित मंत्रालय करें और जो भी इनमें दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही महीने के अंत में प्रधानमंत्री खुद कार्य-प्रगति की समीक्षा करेंगे.

मनमोहन सिंह के साथ साथ शीला दीक्षित भी फार्म में दिखीं. रविवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान उन्होंने दिल्ली की जनता से निर्माण कार्यों के मलबे की वजह से हो रही “असुविधा” के लिए माफी भी मांगी और उन्होंने तीखे अंदाज में कहा कि “अगर भ्रष्टाचार है तो हम पता लगाएंगे कि कौन जिम्मेदार है और फिर चाहे वह कोई भी हो, केंद्र सरकार या दिल्ली सरकार के कर्मचारी या कोई और, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी”.

common wealth gamesकाश यही तेवर और अंदाज सरकार के शुरु से होते तो आज हालात ही अलग होते. देखते हैं देर आए दुरुस्त आए की राजनीति देश की शान बचा पाती है या नहीं. कहीं हमें कलमाड़ी जैसे लोगों की वजह से अपमान न झेलना पड़े.

With only 48 days remaining for Commonwealth Games and the speculation is high about the commencement of the CWG games. Finally in a major step Prime Minister Manmohan Singh has to come forward with a committee that will analyze the work of the Commonwealth Games organizing committee. According to PM everyone will be punished if he is found guilty that misleads to corruption in the Commonwealth Games.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh