Menu
blogid : 312 postid : 1390240

सहवाग 40 चौके ठोक तिहरे शतक के पास पहुंचे तो गेंदबाज मनाने लगे अब आउट हो जाए भगवान

भारतीय टीम के विस्‍फोटक सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग 2009 में आज ही के दिन तिहरा शतक ठोकने से केवल 7 रन चूक गए। मुंबई में तीन टेस्‍ट मैच की सीरीज के अंतिम मैच में श्रीलंका की पूरी टीम जितने रन बना पाई उतने केवल सहवाग और धोनी ने बना दिए। सहवाग इस मैच में तिहरे शतक का रिकॉर्ड बनाते बनाते रह गए थे।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan4 Dec, 2019

 

 

चौके-छक्‍कों की बारिश देख चौंक उठे दर्शक
साल 2009 के दिसंबर की 4 तारीख को मुंबई के बरबोर्न स्‍टेडियम में चौके छक्‍कों की बारिश हो गई। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर धुआंधार 136 चौके और 24 गगनचुंबी छक्‍के लगाए। तीन टेस्‍ट मैच के अंतिम मैच में श्रीलंका टीम ने पहले खेलते हुए ताबड़तोड़ 60 चौके और 15 छक्‍के ठोककर कुल 393 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। खेलने उतरी भारतीय टीम ने 76 चौके और 9 छक्‍के ठोक दिए।

 

सहवाग की पारी का वीडियो यहां क्लिक कर देखें।

 

पूरी का स्‍कोर दो ने बना दिया
इस मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए ऑलआउट होकर कुल 393 रन बनाए। बाद में खेलने उतरी भारतीय टीम के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ताबड़ातोड़ बल्‍लेबाजी करते हुए 293 रन ठोक डाले। सातवें नंबर पर खेले कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने शतक ठोका। इस तरह जितने रन श्रीलंका की पूरी टीम ने बनाए उतने भारत के दो बल्‍लेबाज सहवाग और धोनी ने बना दिए। इस मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका के 393 रनों के जवाब में 726 रन बनाए थे।

तीसरे तिहरे शतक के रिकॉर्ड से चूके
वीरेंद्र सहवाग ने इस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए अकेले 47 बाउंड्री ठोक दीं। इसमें 40 चौके और 7 छक्‍के शामिल थे। सहवाग इस मैच में इतिहास रचने से मात्र 7 रन दूर रह गए थे। वह छक्‍का मारकर तिहरा शतक जल्‍द पूरा करना चाहते थे। इसी वजह से वह बाउंड्री पर कैच कर लिए गए। सहवाग 293 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

सहवाग के अलावा तीन बल्‍लेबाज दो बार तिहरा शतक लगा चुके
वीरेंद्र सहवाग अगर इस मैच में 7 रन और बनाकर तिहरा शतक पूरा कर लेते तो वह टेस्‍ट में सर्वाधिक 3 तिहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्‍लेबाज हो जाते। लेकिन सहवाग यह कारनाम करने से चूक गए। इससे पहले सहवाग दो तिहरे शतक लगा चुके थे। वीरेंद्र सहवाग के अलावा दो दो तिहरे शतक लगाने वाले बल्‍लेबाजों में ऑस्‍ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन, वेस्‍टइंडीज के ब्रायन लारा और क्रिस गेल ही हैं।…Next

 

Read More:

मनीष पांडे के अलावा इन क्रिकेटरों ने अभिनेत्रियों से रचाई शादी, नवाब पटौदी से हुई शुरुआत

डेढ़ कुंतल वजनी गेंदबाज की 30 गेदों पर नहीं बना कोई रन, करियर के दूसरे मैच में ही रच दिया इतिहास

सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सुरेश रैना इकलौते बल्‍लेबाज, टी20 में सबसे पहले लगाया शतक

चार टुकड़ों को जोड़कर बनती है पिंक बॉल, क्रिकेट की गुलाबी गेंद का इतिहास और तथ्‍य यहां जानिए

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh