Menu
blogid : 312 postid : 1443

रोजर फेडरर – टेनिस के बेताज बादशाह

roger federer wimbledon titlesग्रास कोर्ट के बेताज बादशाह और 17 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके रोजर फेडरर एक ऐसे रिकॉर्डधारी बनते जा रहे हैं जिनके रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने जैसा है. स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर ने विंबलडन में रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में ब्रिटेन के एंडी मरे को 4-6,7-5,6-3,6-4 से हराकर सातवीं बार खिताब अपने नाम किया.


कुछ अलग है यह जीत

फेडरर की यह जीत कई मायनों में अलग है. फेडरर ने इस जीत से अपनी खोई हुई नंबर वन की गद्दी सुनिश्चित कर ली है. ग्रास कोर्ट के महान खिलाड़ी फेडरर ने इस जीत के साथ ही अमेरिका के महान टेनिस खिलाड़ी पीट सम्प्रास और ब्रिटेन के विलियम रैनशा के सात बार के विंबलडन जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और पिछले ढाई साल के सूखे को फिर से हराभरा कर दिया. फेडरर ने अपना अंतिम ग्रैंड स्लैम वर्ष 2010 (ऑस्ट्रेलियन ओपन) में जीता था.

रोजर फेडरर ने वर्ष 2003 में पहली बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था. फेडरर ने इसके बाद 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, और 2009 में यह खिताब अपने नाम किया. रोजर फेडरर की खासियत की बात जाए तो वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने खेल क्लासिक को वरीयता देते हैं न की पावर की. वह टेनिस क्लासिक के इकलौते खिलाड़ी हैं जिनके समकक्ष दूर-दूर कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं दिखता.


मरे के आंखों में आंसू

लगभग तीन घंटे, 20 मिनट तक चले संघर्ष में जहां एक तरफ फेडरर खुश और काफी रिलैक्स महसूस कर रहे थे वहीं एंडी मरे के लिए किसी बड़े शोक से कम नहीं था. मरे इससे पहले तीन ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंच चुके हैं और सभी जगह उन्हें हार का ही सामना करना पड़ा.


मैच को देखने आए सेलिब्रिटी

अगर मरे इस मैच को जीत जाते तो 1936 के बाद वह ब्रिटेन के पहले खिलाड़ी बन जाते जिसने पहली बार में विंबलडन का खिताब जीता हो. मैच से पहले इस मैच को देखने के लिए ब्रिटेनवासियों के बीच काफी उत्साह था. लेकिन मरे के हारने के बाद करोड़ों ब्रिटेनवासियों का सपना भी टूट गया जो 76 सालों से इंतजार कर रहे थे. इस ऐतिहासिक फाइनल मैच को देखने के लिए कोर्ट में करीब 15,000 दर्शक मौजूद थे. इनमें डेविड बेकहेम, ब्रिटेन का शाही परिवार और प्रधानमंत्री डेविड कैमरन जैसे फेमस सेलिब्रिटी भी शामिल थे. फेडरर की इस जीत ने जहां उनके प्रशंसकों के चेहरे पर रौनक ला दी है वहीं मरे की हार ने ब्रिटेन के सबसे बड़े टेनिस खिताब जीतने के इंतजार को और अधिक बढ़ा दिया है.


क्या सुनहरा दौर था भारतीय हॉकी का


Roger Federer vs Andy Murray 2012, Roger Federer vs Andy Murray record, Roger Federer vs Andy Murray Statistics, Roger Federer Wimbledon 2012, Roger Federer Wimbledon titles.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh