Menu
blogid : 312 postid : 1389681

T20 फॉर्मेट के नए ‘किंग’ बन गए ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा, कुछ ऐसे हैं इनके रिकॉर्ड

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज शुरू होने में कुछ दिन का समय बाकी है और इस वक्‍त सबसे अधिक चर्चा भारत की वनडे और टी20 टीम के उपकप्‍तान रोहित शर्मा की हो रही है। करीब तीन साल वनडे क्रिकेट खेलने के बाद पहला शतक लगाने वाले रोहित का इस फॉर्मेट में दबदबा साफ तौर पर जाहिर है। आखिर वनडे में उनके नाम नाम तीन दोहरे शतक दर्ज हैं। लेकिन हम यहां टी20 क्रिकेट की बात कर रहे हैं और इस फॉर्मेट में उनका कायाकल्‍प 2015 वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद हुआ है।

Shilpi Singh
Shilpi Singh24 Feb, 2019

 

 

 

टी20 क्रिकेट में शतक लगा चुके हैं रोहित

रोहित शर्मा ने अपने दूसरे ही टी20 मैच में 20 सितंबर 2007 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक (नाबाद 50) जड़कर दम दिखाया था। वर्ल्‍ड कप के इस मैच को धोनी की टीम ने 37 रन से अपने नाम किया था। टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा को शतक लगाने के लिए करीब 8 साल का इंतजार करना पड़ा और उन्‍होंने 2015 वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में 106 रन की पारी खेली, तारीख थी 2 अक्‍टूबर 2015।

 

 

टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम सबसे अधिक (2326) रन दर्ज हैं

इस वक्‍त टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम सबसे अधिक (2326) रन दर्ज हैं. उन्‍होंने ये रन 93 मैचों में 32.76 के औसत और 138.04 के स्‍ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस फॉर्मेट में मार्टिन गप्टिल (2272) दूसरे तो शोएब मलिक (2263) तीसरे नंबर पर हैं। मजेदार बात ये है कि रोहित ने 2015 वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद 50 पारियों में 33.76 के औसत और 144.40 के स्‍ट्राइक रेट से 1587 रन बनाए हैं, इस दौरान रोहित ने 75 छक्‍के ठोके हैं।

 

 

रोहित के नाम चार शतक दर्ज हैं

2015 वनडे वर्ल्‍ड कप से पहले रोहित के नाम 35 पारियों में 30.79 के औसत और 126.10 के स्‍ट्राइक रेट से सिर्फ 739 दर्ज थे। इस दौरान उन्‍होंने सिर्फ 27 छक्‍के लगाए थे। रोहित ने 2015 वनडे वर्ल्‍ड कप से पहले टी20 क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया था। जबकि इस वक्‍त उनके नाम चार शतक दर्ज हैं, जो कि वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है।

 

 

टी20 क्रिकेट में 102 छक्‍के लगाए हैं

रोहित शर्मा ने अब तक टी20 क्रिकेट में 102 छक्‍के लगाए हैं और वह तीसरे सबसे सफल खिलाड़ी हैं। वेस्‍टइंडीज के क्रिस गेल और न्‍यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 103-103 छक्‍के के साथ नंबर 1 हैं, लेकिन जल्‍दी ये पोजिशन भी रोहित के नाम होने वाली है।

 

 

भारत के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एक पारी में सबसे ज़्यादा बॉउंड्री मारने वाले बल्लेबाज़

साल 2017 में रोहित शर्मा ने अपने अंतराष्ट्रीय टी20 करियर का सर्वाधिक स्कोर बनाया, जिसमे उन्होंने 43 गेंदों में 118 रन बनाए । रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 12 चौके और 10 छक्के लगाए, जिसके चलते उन्होंने विराट कोहली के एक अंतराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में सबसे ज़्यादा बॉउंड्री मारने के रिकॉर्ड को तोड़ा।

 

 

एक अंतराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में शतक और 3 कैच लपकने वाले पहले बल्लेबाज़

साल 2018 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गयी टी20 सीरीज़ में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने लम्बे शॉट मारने की काबिलियत के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग का नमूना भी दिखाया। सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने बल्ले से 111 रन बनाने के साथ साथ फ़ील्डिंग करते हुए तीन कैच भी लपके, और किसी अंतराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में ऐसा करने वाले वो विश्व के सबसे पहले खिलाड़ी बने। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने डैरन ब्रावो, दिनेश रामदीन और कीमो पॉल का कैच लपकते हुए उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। इसके साथ-साथ एक वनडे पारी में 150+ रन और 3 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम है।...Next

 

Read More:

फोर्ब्स इंडिया 2018 की लिस्ट में इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा जलवा

महेंद्र सिंह धोनी से विराट कोहली तक, ये हैं 6 सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर

कबड्डी खिलाड़ी अनूप कुमार ने की सन्यास की घोषणा, भारत को जीता चुके हैं विश्वकप

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh