Menu
blogid : 312 postid : 1086

फिर लौटेंगे जयसूर्या : Jayasuriya back in Sri Lanka’s limited-overs squad

लगभग एक साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बाद एक बार फिर श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या(Sanath Jayasuriya) की वापसी हो रही है. 30 जून को 42 वर्ष के हो रहे जयसूर्या को उपल थरंगा की जगह टीम में शामिल किया गया है जो विश्व कप के दौरान प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन के मामले में दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई झेल रहे हैं.


Sanath Jayasuriyaहाल के समय में 42 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने वाले वह अब दुनिया के सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी बन जाएंगे. सत्तारूढ़ यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम एलाइंस पार्टी से संसद सदस्य जयसूर्या(Jayasuriya) ने 2009 में भारत के खिलाफ अंतिम वनडे मैच खेला था. यह मैच खराब पिच की वजह से रद्द कर दिया गया था. थरंगा(Upul Tharanga) के डोपिंग में दोषी पाए जाने की खबरें आने के बाद से ही अटकलें थीं कि जयसूर्या को लंकाई टीम में शामिल किया जा सकता है. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को विश्व कप टीम में नहीं चुना गया था और वह इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) में अपनी टीम मुंबई इंडियंस(Mumbai indians) में जगह बनाने में नाकाम रहे थे. जयसूर्या वर्ष 2007 में टेस्ट क्रिकेट(Test Cricket) से संन्यास ले चुके हैं और उन्होंने टेस्ट कॅरियर में 110 मैचों में 40 के औसत से 6,973 रन बनाए हैं. इसके साथ उन्होंने 98 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने वनडे कॅरियर में अब तक 444 वनडे मैच खेले हैं जिसमें वह 32 के औसत से 13,428 रन बना चुके हैं.


जयसूर्या को उन 20 खिलाड़ियों की सूची से बाहर रखा गया था जिनसे श्रीलंका क्रिकेट(Sri Lankan Cricket) ने 2010 में केंद्रीय अनुबंध किया था. उन्हें विश्व कप के लिए अंतिम 30 में शामिल किया गया था लेकिन वह अंतिम 15 में जगह नहीं बना सके. जयसूर्या ने श्रीलंकाई टीम को 1996 विश्व कप(World Cup 1996) दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. आज घोषित की गई टीम में 23 वर्षीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज दिमूथ करूणारत्ने को भी चुना गया है. तिलकरत्ने दिलशान कप्तान(Tillakaratne Dilshan) और थिलन कदांबी को उप कप्तान बनाया गया है.


टीम: तिलकरत्ने दिलशान [कप्तान], थिलन कदांबी [उपकप्तान], सनथ जयसूर्या, दिमूथ करूणारत्ने, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंदीमल, लाहिरू तिरिमन्ने, जीवन मेंडिस, थिषारा परेरा, नुवान कुलशेखरा, सूरज रणदीव, रंगाना हेराथ, लसिथ मलिंगा और दिलहारा फर्नांडो.


Sri Lanka Squad for the ODI and Twenty20 series against England: Tillakaratne Dilshan (Captain), Thilina Kandamby (Vice Captain), Sanath Jayasuriya, Dimuth Karunaratne, Kumar Sangakkara, Mahela Jayawardene, Angelo Mathews, Dinesh Chandimal, Lahiru Thirimanne, Jeewan Mendis, Thisara Perera, Nuwan Kulasekara, Suraj Randiv, Rangana Herath, Lasith Malinga, Dilhara Fernando.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh