Menu
blogid : 312 postid : 1390557

एक मैच में इतने रिकॉर्ड बने कि रच गया इतिहास, भारत ने किया T20I में क्‍लीन स्‍वीप

न्‍यूजीलैंड के दौरे पर भारतीय टीम ने 5 T20I मैचों की श्रंखला में क्‍लीन स्‍वीप कर दिया है। भारतीय टीम ने ओवल में खेले गए अंतिम मैच में न्‍यूजीलैंड को 7 रन से हरा दिया। इस मैच में क्रिकेट के कई रिकॉर्ड बने।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan2 Feb, 2020

 

 

 

 

क्‍लीन स्‍वीप का रिकॉर्ड
न्‍यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम 5 मैचों में क्‍लीन स्‍वीप करने के मामले में टी20 फार्मेट की पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम ने 5 मैचों की श्रंखला में एक भी मैच विपक्षी टीम न्‍यूजीलैंड को जीतने नहीं दिया है। क्रिक बीट के अनुसार सीरीज क्‍लीन स्‍वीप करने के मामले में ऑस्‍ट्रेलिया ने टेस्‍ट फार्मेट में 5-0 से यह कारनामा कर चुकी है। वनडे मैचों में 5-0 से क्‍लीन स्‍वीप करने में पहले नंबर पर वेस्‍टइंडीज है। टी20 फॉरमेट में 5-0 से क्‍लीन स्‍वीप करने वाली पहली टीम भारतीय है।

 

 

 

 

टी20 में सबसे कम रन ज्‍यादा विकेट
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 में सबसे कम रन देने और ज्‍यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्‍होंने अपने 4 ओवर के स्‍पेल में मात्र 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज स्पिनर हरभजन सिंह सबसे कम रन देकर विकेट लेने की लिस्‍ट में शामिल हैं। उन्‍होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट 2009 में लिया था।

 

 

 

 

एक ओवर में सबसे ज्‍यादा रन लुटाए
भारतीय टीम के गेंदबाज शिवम दुबे टी20 में भारत के सबसे महंगे और दुनिया के दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं। वह टी20 मुकाबले में भारत की ओर से सर्वाधिक मार खाने वाले गेंदबाज हैं। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शिवम दुबे ने एक ओवर में 34 रन लुटाए। इसके बाद उन्‍हें दूसरा ओवर नहीं दिया गया। टी20 में सबसे ज्‍यादा रन लुटाने के मामले में इंग्‍लैंड स्‍टुअर्ट ब्रॉड हैं। स्‍टुअर्ट को 2007 के टी20 वर्ल्‍ड कप में भारतीय बल्‍लेबाज युवराज सिंह ने 6 बॉल पर 6 छक्‍के ठोककर 36 रन लिए थे। तीसरे नंबर पर 32 रन देने वाले चार गेंदबाज और हैं।

 

 

 

 

 

रोहित शर्मा रनों के पहाड़ पर पहुंचे
भारतीय टीम के सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों की पारी खेली। इस मैच में धुआंधार बल्‍लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा नसों में खिंचाव के चलते रिटायर हर्ट हो गए, लेकिन इससे पहले वह 14000 अंतरराष्‍ट्रीय रन पूरे करने का कीर्तिमान रच दिया। ऐसा करने वाले वह भारत के 8वें बल्‍लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा से पहले 2017 में विराट कोहली, 2015 में महेंद्र सिंह धोनी, 2010 में वीरेंद्र सहवाग, 2004 में गांगुली, 2004 में राहुल द्रविड़, 1999 में सचिन तेंदुलकर और 1998 में अजहरुद्दीन यह कारनामा कर चुके हैं।…NEXT

 

 

 

Read More :

सुपरओवर में हमेशा खराब रही न्‍यूजीलैंड किस्‍मत, भारत ने हर बार रौंदा

हैंडसम क्रिकेटर बना बंदर का शिकार, वर्ल्‍ड कप से बाहर, करियर दांव पर लगा

रिषभ पंत के करियर में रोड़ा बन गया यह खिलाड़ी

न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज ने ठोक दिए 6 गेंद पर 6 छक्‍के, युवराज समेत इन 6 बल्‍लेबाजों के नाम रिकॉर्ड

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh