Menu
blogid : 312 postid : 1390743

टीम इंडिया का कारनामा, बिना सेमीफाइनल खेले ही विश्वकप फाइनल में पहुंची

भारतीय महिला टीम ने बिना सेमीफाइनल खेले आइसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। यह पहली बार है, जब भारतीय टीम आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। भारत और इंग्लैड के बीच सेमीफाइनल का मैच आस्ट्रेलिया के सिडनी में खेला जाना था, लेकिन बारिश की वज़ह से मैच रद्द हो गया। मैच के रद्द होते ही टीम इंडिया बिना टॉस जीते भी फाइनल में पहुंच गई।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan5 Mar, 2020

 

 

 

 

इस नियम से फाइनल में पहुंचा भारत
भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की पीछे  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का एक नियम है। दरअसल, भारतीय टीम ने लीग राउंड में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। वहीं, टीम इंडिया ग्रुप ए में टॉप पर भी रही। इसके बाद टीम इंडिया को अंकों के आधार पर फाइनल का टिकट मिला। कुल मिलकर बिना सेमीफाइनल खेले ही भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंच गई।

 

 

 

अब तक का टीम इंडिया का सफ़र
भारतीय टीम ने आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अपने चारों लीग मैच जीते हैं। टीम ने पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से मात दी। इसके बाद बांग्लादेश को 18 रन से, न्यूजीलैंड को 3 रन से और आखिर में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइन में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से होना था, लेकिन बारिश की वजह इसे रद्द करना पड़ा।

 

 

 

पूनम और शेफाली हैं टॉप
गेंदबाज पूनम यादव और बल्लेबाज शेफाली अग्रवाल के प्रदर्शन के चलते भारत फाइनल तक का सफर तय कर पाया है। पूनम यादव ने अब तक इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लिए हैं। विश्वकप में उन्होंने खेले चार मैच में कुल 9 विकेट लिए हैं। वहीं, शेफाली अग्रवाल ने बल्लेबाजी की ज़िम्मेदारी संभाली है। उन्होंने चार मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बना लिए हैं। भारत टीम की ओर से वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। शेफाली अब तक 18 चौके और 9 छक्के भी लगा चुकी हैं।

 

 

 

 

 

 

8 मार्च को फाइनल
भारतीय टीम इतिहास रचने से एक कदम पीछे है। विश्व कप 2020 का फाइनल मैच रविवार 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से भारतीय टीम का मुकाबला होगा। क्रिकेट फैंस को भी आठ मार्च का बेसब्री से इंतज़ार है।…NEXT

 

 

 

Read More :

भारत वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंचा, पाक को रौंदकर लगातार 11 मैच जीतने का इतिहास रचा

सुपरओवर में हमेशा खराब रही न्‍यूजीलैंड किस्‍मत, भारत ने हर बार रौंदा

हैंडसम क्रिकेटर बना बंदर का शिकार, वर्ल्‍ड कप से बाहर, करियर दांव पर लगा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh