Menu
blogid : 312 postid : 1390340

सबसे ज्‍यादा मैच जीतने वाली टीम का खिताब इस देश के नाम, भारत ने पाक को 15 बार धूल चटाई

भारतीय क्रिकेट विश्‍वपटल पर शिरमौर बनकर उभरा है। इस दशक में भारतीय टीम ने अन्‍य टीमों के मुकाबले सबसे ज्‍यादा मैच जीते हैं। टीम इंडिया इस दशक की सबसे ज्‍यादा क्रिकेट मैच जीतने वाली टीम बन गई है। भारत ने सबसे ज्‍यादा बार वेस्‍टइंडीज को हराया है। जबकि, पाकिस्‍तान को शिकस्‍त देने में भी आगे रही है।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan1 Jan, 2020

 

 

 

 

सबसे ज्‍यादा वेस्‍टइंडीज को हराया
भारतीय क्रिकेट टीम का सफर इस डिकेड में सबसे शानदार रहा है। भारतीय टीम ने दुनिया की सभी टीमों से खेले गए मैचों के मुकाबले ज्‍यादा जीत हासिल की है। क्रिकबीट के मुताबिक वेस्‍टइंडीज के खिलाफ इस दशक में भारत ने कुल 62 मैच खेले हैं, जिनमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने वेस्‍टइंडीज को 47 बार पटखनी दी, जबकि वेस्‍टइंडीज मात्र 15 बार जीतने में कामयाब हो सका।

 

 

 

श्रीलंका से खेले 62 मैच जीते 44
इस पूरे दशक में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ भी जबरदस्‍त खेल दिखाया है। दोनों टीमों के बीच हुए करीब 62 मैचों में भारतीय टीम ने 44 में जीत हासिल की, जबकि श्रीलंका को सिर्फ 18 मैचों में ही जीत नसीब हुई। इसी तरह भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भी जीत का रिकॉर्ड कायम रखा और कुल 66 मैचों में 35 में जीत हासिल की। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 31 मैचों में जीत हासिल हो सकी।

 

 

 

 

 

साउथ अफ्रीका को खूब नचाया
दिग्‍गज टीम साउथ अफ्रीका से खेले गए 52 मैचों में भारतीय टीम ने आधे से ज्‍यादा मैच जीत‍ लिए। भारतीय टीम ने 31 मैच जीते, जबकि 21 मैचों में दक्षिण अफ्रीका को जीत हासिल हुई। बांग्‍लादेश के खिलाफ भारत ने पिछले दस सालों में 31 मैच खेले, जिनमें 27 में जीत हासिल की और बांग्‍लादेश के हाथ सिर्फ 4 मैचों में ही जीत लगी। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत की जीत का रिकॉर्ड शानदार रहा। दोनों टीमों के बीच हुए कुल 40 मैचों में 24 में भारत को जीत मिली, जबकि 16 पर न्‍यूजीलैंड को जीत मिली।

 

 

 

 

पाकिस्‍तान को 15 बार धूल चटाई
जिम्‍बांब्‍वे और पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत ने अदभुद प्रदर्शन किया। पाकिस्‍तान के खिलाफ खेले गए कुल 20 मैचों में भारत ने पाकिस्‍तान को 15 बार शिकस्‍त दी। वहीं, पाकिस्‍तान सिर्फ 5 मैच ही जीत सका। इसी तरह जिम्‍बांब्‍वे के खिलाफ खेले गए कुल 21 मैचों में भारतीय टीम ने 17 में जीत हासिल की और विपक्षी टीम को सिर्फ 4 जीत के साथ संतोष करना पड़ा।

 

 

 

 

इंग्‍लैंड के सामने हल्‍का रहा विजयरथ
भारत ने दुनिया की लगभग सभी टीमों पर सबसे ज्‍यादा विजय हासिल की, लेकिन इंग्‍लैंड ने इस मामले में भारत को आगे नहीं बढ़ने दिया। दोनों के बीच खेले गए कुल 59 मैचों में भारत को 28 मैचों में जीत हासिल हो सकी। जबकि, इंग्‍लैंड ने 31 मैच जीत लिए। भारत अपने जीत के रिकॉर्ड को इंग्‍लैंड के सामने बरकरार नहीं रख सका, हालांकि अंतर बेहद कम ही रहा।…NEXT

 

 

 

Read More :

दुनियाभर के बल्‍लेबाजों को पीछे छोड़ रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के सरताज बने

पृथ्‍वी शॉ ने बल्ले से बताया बैन लगाने से टैलेंट नहीं रुकता, तूफानी दोहरा शतक ठोक मचाया कोहराम

मनीष पांडे के अलावा इन क्रिकेटरों ने अभिनेत्रियों से रचाई शादी, नवाब पटौदी से हुई शुरुआत

चार टुकड़ों को जोड़कर बनती है पिंक बॉल, क्रिकेट की गुलाबी गेंद का इतिहास और तथ्‍य यहां जानिए

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh