Menu
blogid : 312 postid : 1390302

पिछले दस सालों में क्रिकेट पर भारतीयों का रहा कब्‍जा, कोहली, रोहित और अश्विन टॉप पर

क्रिकेट को धर्म का दर्जा देने वाले फैंस के प्‍यार का नतीजा ही है कि पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो भारतीय खिलाड़ी विश्‍व क्रिकेट पर हावी रहे हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन एक दशक में सर्वाधिक रन, सेंचुरी और विकेट हासिल करने के मामले में नंबर वन की पोजीशन पर कायम है।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan25 Dec, 2019

 

 

 

 

 

विराट कोहली से निकले सर्वाधिक रन
पिछले दस सालों में भारतीय क्रिकेट ने विश्‍व पटल पर सभी देशों को पटखनी दी है। यही नतीजा है कि भारतीय खिलाडि़यों दस सालों के रिकॉर्ड में शीर्ष पर कायम हैं। आईसीसी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विराट कोहली इस दशक में यानी 2010 से लेकर 2019 के अंत तक सभी प्रारूपों में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। आईसीसी के मुताबिक पिछले दस सालों में विराट कोहली ने 5775 अंतरराष्‍ट्रीय रन बनाए हैं। उन्‍होंने 22 से ज्‍यादा शतक भी इन दस सालों में ठोके हैं।

 

 

View this post on Instagram

Virat Kohli this decade: 🏏 5,775 more international runs than anyone else 🤯 🏏 22 more international hundreds than anyone else 😮 #lovecricket #cricket

ICC (@icc) on

 

 

सर्वाधिक विकेट लेने वाले आर अश्विन
गेंदबाजों के पिछले दस सालों के आंकड़ों में स्पिन गेंदबाज आर अश्विन टॉप पर कायम हो गए हैं। वह पिछले दस सालों में विश्‍व के सर्वाधिक सफल गेंदबाज हैं। इस दशक के टॉप 5 विकेट टेकर गेंदबाजों की लिस्‍ट में आर अश्‍विन पहले स्‍थान पर हैं। उन्‍होंने सर्वाधिक 564 विकेट हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर 535 विकेट के साथ जेम्‍स एंडरसन, 525 विकेट के साथ स्‍अुअर्ट ब्रॉड तीसरे स्‍थान पर हैं। चौथे नंबर पर 472 विकेट हालिस कर टिम साउदी और पांचवें नबर 458 विकेटों के साथ ट्रेंट बोल्‍ट काबिज हैं।

 

 

View this post on Instagram

Most international wickets this decade: 1️⃣ – Ravi Ashwin (564) 2️⃣ – Jimmy Anderson (535) 3️⃣ – Stuart Broad (525) 4️⃣ – Tim Southee (472) 5️⃣ – Trent Boult (458) #lovecricket #cricket

ICC (@icc) on

 

रोहित शर्मा सालाना कैलेंडर में नंबर वन
रोहित शर्मा साल 2019 के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। सभी फॉर्मेट में यह कारनामा करने वाले रोहित शर्मा जयसूर्या के बाद दूसरे बल्‍लेबाज हो गए हैं। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में साल 2019 में 28 वनडे मैचों की 27 पारियों में 1490 रन बनाए हैं। जबकि, सभी फॉर्मेट में वह 2388 रन बनाकर टॉप पर काबिज हो गए हैं। साल 2019 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। उन्‍होंने 26 मैचों में 1377 रन बनाए हैं।…NEXT

 

 

 

 

Read More :

दुनियाभर के बल्‍लेबाजों को पीछे छोड़ रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के सरताज बने

पृथ्‍वी शॉ ने बल्ले से बताया बैन लगाने से टैलेंट नहीं रुकता, तूफानी दोहरा शतक ठोक मचाया कोहराम

मनीष पांडे के अलावा इन क्रिकेटरों ने अभिनेत्रियों से रचाई शादी, नवाब पटौदी से हुई शुरुआत

चार टुकड़ों को जोड़कर बनती है पिंक बॉल, क्रिकेट की गुलाबी गेंद का इतिहास और तथ्‍य यहां जानिए

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh