Menu
blogid : 312 postid : 1452

VVS Laxman’s Best Innings : लक्ष्मण की कुछ बेहतरीन पारियां

VVS LAXMANVVS Lamxan’s Profile

सीधे-सादे वी. वी. एस. लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे सिपाही हैं जिन्हें मीडिया ने कभी हाइप नहीं दी और ना ही उन्होंने मीडिया से लगाव पसंद किया. लक्ष्मण ने हमेशा क्रिकेट को ही अपना धर्म माना. निजी उपलब्धियों से परे लक्ष्मण को हमेशा टीम के लिए खेलते हुए देखा गया है और शायद यही वजह है कि शतकों के मामले में उनका स्कोर मात्र 17 ही है.


Read: Best of Sachin


अपने काम को किस तरह से पूरा किया जाता है यह लक्ष्मण अच्छी तरह जानते हैं. जब शुरुआत में आए थे तब कई लोगों ने इन्हें सुस्त कहकर टीम से बाहर रखा पर अपनी तकनीक और कलाइयों के जादू से इन्होंने साबित कर दिया कि बेशक वह सचिन जैसे ना हों पर उनसे कम भी नहीं हैं. अगर सचिन शतकों का पहाड़ खड़ा कर सकते हैं तो लक्ष्मण भी टीम की नैया को कहीं से पार लगा सकते हैं. अधिकतर निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करने वाले लक्ष्मण ने कई मौकों पर मैच की बाजी भारत की तरफ पलटी है.


VVS Lamxan’s Career Record

मैच पारी रन औसत शतक अर्धशतक
टेस्ट 134225878145.971756
वन डे 8683233830.76610

VVS Laxman’s Best Innings:

आस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली के 73 रन (2010): साल 2010 के इस मैच को कोई नहीं भूल सकता जब लक्ष्मण ने कमर दर्द के बाद भी भारतीय टीम की नैया पार लगाने में अहम भूमिका निभाई थी. कौन भूल सकता है वह मैच जिसमें एक चोटिल भारतीय शेर ने कंगारुओं का शिकार किया और वह भी ऐसे मौके पर जब टीम का मात्र एक विकेट बाकी हो. जीत के लिए 218 रन चाहिए थे और एक समय भारत का स्कोर था 124/8. इसके बाद लक्ष्मण ने क्रिज पर कुछ ऐसा जौहर दिखाया कि सब बस देखते रह गए. यह पारी चाहे 73 रनों की हो पर इसको किसी शतक से कम आंकना बेमानी होगी.


Read: देखें इस पारी का वीडियो


 vvs laxmanसाउथ अफ्रीका के खिलाफ 51 रन: लक्ष्मण ने अपने डेब्यू मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली 64 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस मैच में उन्होंने 51 रनों की बेहतरीन और निर्णायक पारी खेली थी.


आस्ट्रेलिया के खिलाफ 281 (2000-01): टेस्ट क्रिकेट की महानतम पारियों में शामिल वी वी एस लक्षमण की 281 रनों की पारी भी शामिल है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्मण का रिकॉर्ड ऐसा है कि लोग कहते हैं अगर लक्ष्मण को कोई सो कर उठने के बाद भी कहेगा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी खेलना है तो वह खेल लेंगे और रन भी ठोंक डालेंगे.


श्रीलंका के खिलाफ 56 और 103 रन (2010): श्रीलंका के खिलाफ साल 2010 में खेली गई इस पारी को भी लक्ष्मण की बेस्ट इनिंग में जोड़ा जाएगा जहां उन्होंने दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया.

आस्ट्रेलिया के खिलाफ 65 और 66 (2001): साल 2001 में लक्ष्मण ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा कारनामा किया जिसके बारे  में कोई सोच भी नहीं सकता था. इस मैच में लक्ष्मण ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मौकों पर 65 और 66 रनों की पारी खेली थी. अंतिम पारी में 156 रनों का लक्ष्य भी भारत के लिए बहुत भारी साबित हुआ लेकिन लक्ष्मण ने ऐसे मौके पर भी भारत को जीत दिलाई.


हालांकि यह तो सिर्फ एक दो पारियां हुईं. ऐसी तमाम पारियां हैं जो लक्ष्मण के वेरी वेरी स्पेशल होने की गवाही देती हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के इस महान खिलाड़ी को हमारा सलाम.


Read: Shewag Firing Inning


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh