Menu
blogid : 312 postid : 1390281

विश्‍व एकादश में भारत के तीन खिलाड़ी शामिल, पाकिस्‍तान के किसी प्‍लेयर को जगह नहीं मिली

विश्‍वभर की क्रिकेट टीमों के अव्‍वल खिलाडि़यों को चुनकर बनने वाली वर्ल्‍ड एकादश टीम हमेशा से ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए कौतूहल का विषय रही है। स्‍पोर्ट्स वेबसाइट विजडन ने इस दशक की विश्‍व एकादश टीम का चुनाव किया है। इस में पाकिस्‍तान, वेस्‍टइंडीज और अफगानिस्‍तान के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है।

Rizwan Noor Khan
Rizwan Noor Khan23 Dec, 2019

 

 

Image result for cricket"

 

 

लंबी प्रक्रिया के बाद चुने गए खिलाड़ी
क्रिकेट वेबसाइट विजडन की ओर से इस दशक की वनडे टीम को चुना गया है। टीम को चुनने वाली ज्‍यूरी में क्रिकेट के जानकार डैन नॉरक्रॉस, फिल वॉकर, एडम कॉलिंस, और यस राना को शामिल किया गया। इन सभी ने विश्‍वभर के खिलाडि़यों के पिछले एक दशक के खेल आंकड़ों पर नजर रखी। इसके बाद निकले 100 चुनिंदा खिलाडि़यों में से 11 सदस्‍यीय वनडे टीम का चयन किया गया।

 

 

 

रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी
विजडन मेंस ओडीआई टीम ऑफ डिकेड में भारत के तीन खिलाडि़यों को शामिल किया गया है। इनमें सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा, भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्‍लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को जगह मिली है। रोहित शर्मा और ऑस्‍ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को इस दशक की एकादश टीम का ओपनर बल्‍लेआज चुना गया है। जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर सेट किए गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी को छठे नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए रखा गया है।

 

 

 

 

 

एक भी स्पिनर टीम का हिस्‍सा नहीं
इस दशक की विश्‍व एकादश टीम में विकेटकीपर समेत छह बल्‍लेबाज, एक ऑलराउंडर और चार तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। इस टीम में किसी स्‍पेशिलिस्‍ट स्पिनर को जगह नहीं दी गई है। ऑलराउंडर के तौर पर बांग्‍लादेश के खिलाड़ी श‍ाकिबअल हसन को शामिल किय गया है। जबकि तेज गेंदबाजों में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, ऑस्‍ट्रेलिया के मिचेल स्‍टार्क, न्‍यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्‍ट और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्‍टेन को जगह मिली है।

 

 

 

वेस्‍टइंडीज और पाकिस्‍तान को मौका नहीं
विश्‍व एकादश में टी20 चैंपियन वेस्‍टइंडीज, पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिल सकी है। बता दें कि इस दशक की विश्‍व एकादश टीम का चयन करने वाली विजडन वेबसाइट मूलरूप से इंग्‍लैंड का सालाना प्रकाशित होने वाला प्रतिष्ठित पब्लिकेशन है। इसकी स्‍थापना महान क्रिकेटर जॉन विसडन ने 1864 में क्रिकेट के विस्‍तार के उद्देश्‍य से की थी।

 

 

Wisden Mens ODI Team Of The Decade

रोहित शर्मा (सलामी बल्‍लेबाज, भारत)
डेविड वार्नर (सलामी बल्‍लेबाज, ऑस्‍ट्रेलिया)
विराट कोहली (भारत)
एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)
जोस बटलर (इंग्‍लैंड)
महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर, भारत)
शाकिब अल हसन (ऑलराउंडर, बांग्‍लादेश)
लसिथ मलिंगा (तेज गेंदबाज, श्रीलंका)
मिचेल स्टार्क (तेज गेंदबाज, ऑस्‍ट्रेलिया)
ट्रेंट बोल्ट (तेज गेंदबाज, न्‍यूजीलैंड)
डेल स्टेन (तेज गेंदबाज, दक्षिण अफ्रीका)

 

 

Read More :

पृथ्‍वी शॉ ने बल्ले से बताया बैन लगाने से टैलेंट नहीं रुकता, तूफानी दोहरा शतक ठोक मचाया कोहराम

मनीष पांडे के अलावा इन क्रिकेटरों ने अभिनेत्रियों से रचाई शादी, नवाब पटौदी से हुई शुरुआत

चार टुकड़ों को जोड़कर बनती है पिंक बॉल, क्रिकेट की गुलाबी गेंद का इतिहास और तथ्‍य यहां जानिए

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh