
Posted On: 22 Nov, 2018 Sports में
395 Posts
269 Comments
एमसी मैरी कॉम, भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बॉक्सिंग का जाना-माना नाम हैं। 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम नई दिल्ली में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इतिहास रचने से कुछ ही कदम दूर है। ओलंपिक मेडलिस्ट मैरी कॉम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी और यदि वह फाइनल में पहुंचकर गोल्ड जीतने में कामयाब हो जाती हैं तो वर्ल्ड चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाली दुनिया की पहली बॉक्सर बन जाएंगी। हालांकि, वह वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा 7 मेडल जीतने वाली महिला मुक्केबाज पहले ही बन चुकी हैं, क्योंकि सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों मुक्केबाजों को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाता है। ऐसे में अब उनकी नजर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने पर होगी। आइये जानते हैं वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला मुक्केबाजों के बारे में।
1. मैरी कॉम
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मैरी कॉम गुरुवार को उत्तर कोरिया की हयांग मि किम से भिड़ेंगी, जिन्हें उन्होंने पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में हराया था। मैरी कॉम इस टूर्नामेंट से पहले तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में 6 मेडल जीत चुकी हैं, जिनमें 5 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल शामिल हैं। उन्होंने पहली बार (2002) 45 किग्रा भार वर्ग में, तीन बार (2005, 2006, 2008) 46 किग्रा भार वर्ग में और एक बार (2010) 48 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड जीता है। मैरी कॉम के नाम लगातार 5 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतने का रिकॉर्ड है।
2. केटी टेलर
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मेडल जीतने के मामले में आयरलैंड की केटी टेलर दूसरे नंबर पर हैं। केटी भी 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं और इस टूर्नामेंट में कुल 6 मेडल जीत चुकी हैं, जिसमें 1 ब्रॉन्ज भी शामिल है। केटी (2006, 2008, 2010, 2012) लगातार 4 बार वर्ल्ड चैंपियन रही हैं। केटी अब प्रोफेशनल बॉक्सिंग करती हैं।
3. इरिना सिनेट्स्कया
वर्ल्ड चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला मुक्केबाजों में रूस की इरिना सिनेट्स्कया तीसरे नबंर पर हैं। इरिना 3 बार वर्ल्ड चैंपियन रही हैं, वहीं एक बार 1 सिल्वर और 1 बार ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब रही।
4. मैरी स्पेंसर
कनाडा की महिला बॉक्सर मैरी स्पेंसर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 2005, 2008 और 2010 में गोल्ड जबकि 2006 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। उन्होंने अपने पूरे करियर में कुल 126 फाइट लड़ी जिसमें से उन्होंने 118 में जीत दर्ज की।
5. सिमोना गलासी और रेन कैनकन
इस लिस्ट में इटली की सिमोना गलासी और चीन की रेन कैनकन संयुक्त रुप से 5वें नंबर पर हैं। दोनों मुक्केबाजों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में 3-3 गोल्ड मेडल जीते हैं। रेन कैनकन ओलंपिक में भी 2 मेडल जीत चुकी हैं, जिनमें 1 सिल्वर (2012) और 1 ब्रॉन्ज (2016) मेडल शामिल हैं।…Next
Read More:
सानिया और शोएब का बेटा किस देश का होगा नागरिक, क्रिकेटर ने दिया ये जवाब
चाइना की हैं बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की मां, 6 साल में टूट गई थी ज्वाला की शादी
सड़क पर भीख मांगने को मजबूर पैरा-एथलीट, सरकार से नहीं कोई मदद
Rate this Article: