Menu
blogid : 9840 postid : 698799

जब नारद जी सम्मानित हुए – सुधीर मौर्य

Sudheer Maurya ( सुधीर मौर्य)
Sudheer Maurya ( सुधीर मौर्य)
  • 56 Posts
  • 55 Comments

युग पे युग बदल गए पर अपने नारद भाई जस के तस। रत्ती – मासा भी बदलाव नहीं हाथ में तानपूरा होठों पे नारायन – नारायन और वही खबरनवीसी का काम। जाने कहाँ से टहलते – घूमते आपके चरन भारत मैया की धरती पर आ टिके। तनिक देर में ही नारायनी शक्ति के बल पर आपने खबरनवीसी के हायटेक टेक्नोलोजी की महत्ता समझ ली। इस टेक्नोलोजी की महत्ता से घबराकर बेचारे पतली गली ढूंढ ही रहे थे कि एक उपकरणों से लैस पत्रकार के हाथो धरे गये। देखते ही पत्रकार मुस्कराकर बोला क्या हल है तानपुरा मास्टर ? बेचारे नारद जी पत्रकार की स्टाइल से सिटपिटा गए। सम्हल के बोले अरे बोलने की गरिमा रखो। गरिमा को बांधो कंधे पे पड़े अंगोछे में मिस्टर जानते नहीं हमारे सर पे किसका हाथ है। अब तो नारद और सिटपिटाये, सोचा कहीं इसने भोले की भक्ति करके कोई वरदान – सरदान का मालिक न बन बैठा हो। डरते – सहमते पूछा किसका हाथ है आपके सर पे ? २ मिमी के मूछ के बाल को सहलाते हुए बोला पत्रकार दिल्ली की नई नवेली सरकार का। दिल्ली का नाम सुनकर नारद जी कि बची – खुची हवा भी निकल गई। भागने की जुगुत में बोले अच्छा चलता हु। पर पत्रकार तो अपने नशे में था, इसी नशे में डोलता बोला अरे यहाँ आये तो कुछ मांग लो। बेचारे नारद जी पिंड छुड़ाने की गरज़ से बोले अब क्या मांगू साहब आप तो महाज्ञानी है जो उचित समझे दे दे। नारद की बात सुनकर वो तनिक सोचकर बोला कुछ भी तुमने खबरनवीसी का काम किया सो आप हमारी बिरादरी के ठहरे इसलिए हम आपको पत्रकारिता का आशुतोष सम्मान प्रदान करते है। शाल , प्रश्शति पत्र और नोटों का लिफाफा लेकर नारद जी अभी खिसके ही थे कि पीछे से फिर आवाज़ आई, अरे सुनते जाव बेचारे नारद जी ठिठक के पलटे और मुह खोलके सवालिया अंदाज़ में खड़े हो गये। अरे भाई हम आपकी तरह और लोगो को सम्मानित करना चाहते ही जिनकी अब तक किसी ने खबर नहीं ली। कोन है वो खुशनसीब नारद जी नोटों का लिफाफा कमर में खोंसते हुए बोले। अरे भई अपने हरिश्चंद्र महाराज को ईमानदारी का अरविन्द पुरस्कार, कालिदास को कुमार विश्वास सम्मान और … पत्रकार और भी कई नाम गिना रहा था और अपने नारद मुनि सर पर पैर रखकर भाग रहे थे। सुधीर मौर्य , गंज जलालाबाद , उन्नाव (यू पी ) 209869

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply