Menu
blogid : 4238 postid : 599340

केस की अगली तारीख 11 नवंबर, 2013

सुमित के तड़के - SUMIT KE TADKE
सुमित के तड़के - SUMIT KE TADKE
  • 196 Posts
  • 153 Comments

ज कैट (Central Administrative Tribunal) में दिल्ली पुलिस को चंडीगढ़ पुलिस का पे स्केल दिलवाने के लिए संघर्षरत बाबूलाल मिठारवाल से भेंट हुई. आज कैट में इसी केस की तारीख थी. जज साहब ने केस की सुनवाई के लिए अगली तारीख 11.11.2013 दी है. इसके बाद हमने अपने पुलिस भाइयों के वेलफेयर के विषय में विस्तार से चर्चा की. हमारी चर्चा के तीन मुद्दे थे:-

1. दिल्ली पुलिस में चंडीगढ़ पुलिस का स्केल लागू करवाना. इसी केस के लिए हमें अगली तारीख 11.11.2013 मिली है.

2. दिल्ल्ली पुलिस में ए.सी.पी. स्कीम 10-20-30 साल के आधार पर तय की जाती है, जबकि चंडीगढ़ पुलिस में  ए.सी.पी. स्कीम 4-9-14 साल के आधार पर तय की जाती है. हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली पुलिस में भी चंडीगढ़ पुलिस वाली ए.सी.पी. स्कीम लागू करवाई जाए.

3. ओवर टाइम- आप जैसा कि जानते हैं दिल्ली पुलिस में ओवर टाइम के नाम पर केवल एक्स्ट्रा पे पकड़ा दी जाती और जिम्मेदारी खत्म. हमारा मकसद है कि दिल्ली पुलिस कर्मियों को उनकी मेहनत के अनुसार ओवर टाइम दिलवाना.

हमने दिल्ली पुलिस के स्वर्णिम भविष्य का सपना देखा है. जिसमें आठ घंटे ड्यूटी हो, सप्ताह में नियमित रेस्ट हो, अच्छा वेतन हो व लोअर सबोर्डिनेट का शोषण न हो पाए. जब पुलिस खुश रहेगी तो वह समाज के साथ भी खुशियाँ बांटेगी.

परन्तु इन स्वप्नों को पूरा करने के लिए आर्थिक समस्या आड़े आती है. हमें पहले जिन भाइयों से आर्थिक सहयोग मिलता रहा है, उन पर ही आर्थिक बोझ डालना उचित नहीं है. अतः आप सभी भाइयों से निवेदन है कि कृपया हमें आर्थिक सहयोग दें और अपने अन्य साथियों को सहयोग करने के लिए प्रेरित करें. समाज में मौजूद अन्य भले मानसों से भी निवेदन है, कि यदि वे पुलिस का भला रूप देखने के इच्छुक हैं तो हमारे हमसफ़र बनने के लिए आगे बढ़ें जिससे कि हमारे संघर्ष का यह सिलसिला थम न पाए.

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:-

बाबूलाल मिठारवाल- 9868357725

सुमित प्रताप सिंह- 09818255872

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh