Menu
blogid : 4597 postid : 90

एक एकम एक…

nai baat
nai baat
  • 31 Posts
  • 28 Comments

आज का दिन कुछ खास है अंकों के लिहाज से। मेरे सहयोगी सौरभ चक्रवर्ती ने अंकों के संयोग पर सोमवार 31 अक्तूबर को स्टोरी तैयार की थी। कुछ विशेष लगी सो पहले पेज पर पहली नवंबर के अंक में इसे स्थान मिल गया। खैर, बात आज की। मंगलवार यानि 1-11-11 को 11 बजे जेहन में सहसा अचानक ही कौंधा। मैंने मन ही मन मुझे भी इस सुखद पल का साक्षी बनाने वाले ईश्वर को धन्यवाद दिया। यूं तो अंक विद्या में मेरी कोई खास दिलचस्पी नहीं, लेकिन थोड़ी सी उत्सुकता ने मुझे माथापच्ची के लिए मजबूर कर दिया। अखबारों को उलटने पलटने पर कुछ और जानकारियां सामने आईं जैसे कि अंकविद इस साल को ही दुर्लभ मान रहे हैं। दरअसल, इस साल में तीसरी बार ऐसा मौका है जब अंक एक (01) संयोग बना रहा है। पहली बार जनवरी में 1-1-11, 11-1-11 और अब। अभी एक और चौथा संयोग भी बनेगा 11-11-11 को। तारीख में एक ही अंक की छह आवृत्तियां दुर्लभ संयोग हैं। इससे पहले वर्ष 1911 में 11 नवंबर को ऐसा संयोग बना था और अगली बार ऐसा संयोग 11 नवंबर 2111 को बनेगा। सौरभ की खबर (स्टोरी) दावा करती है कि इस तरह की आवृत्ति वाले खास दिन बहुत शुभ होते हैं। तो जिन घरों में आज नए मेहमान आए हों, कुछ अच्छा हुआ हो या जो लोग कुछ अच्छा करने  जा रहे हों, उन्हें बधाई-शुभकामनाएं। वैसे मेरे एक प्रगतिशील साथी की टिप्पणी है कि जिनके घर मेहमान आए हों या अच्छा हुआ हो, उनके लिए तो शुभकामनाएं ठीक, लेकिन जिन घरों में किसी भी वजह से उदासी छायी हो, उनके लिए क्या कहेंगे? मैं यहां थोड़ा पसोपेश में हूं। क्या कहूं। सिवाय इसके कि दुनिया में धूप है तो छांव भी। सुख है तो दुख भी। इसलिए ऐसे परिवार-लोगों के लिए ईश्वर कुछ ऐसा करे जिससे कि वह भी खिलखिला उठें।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh