Menu
blogid : 761 postid : 696787

“एक जंग”चीर हरण कि लम्बी होती कहानी

sushma's view
sushma's view
  • 63 Posts
  • 330 Comments

निर्भया कांड के लिए निर्भया ही जिम्मेदार, रात में फिल्म देखने गई ही क्यूं थी: आशा

Nirbhaya is responsible for her gangrape says NCW member Asha Mirje दिल्ली में हुए निर्भया कांड और मुंबई के शक्ति मिल गैंग रेप के लिए महिला आयोग की सदस्या ने पीड़िताओं को ही ठहरा दिया जिम्मेदार. पड़िये पड़िये बड़ी मजेदार और रोचक खबर है .कहना ये है कि ” रात में फिल्म देखने गई ही क्यूं थी”……………….कितना गैर जिम्मेदाराना बयान है उन महिलाओ का जो महिला आयोग कि सदस्य है यही बात बड़े पुरजोर तरीके से साबित करती है कि ये उस आयोग के लिए कितने अयोग्य है ……और सच में इन बयान को जारी करने वाली उन महान महिला आत्मा को मैं ” दाद” भी देना चाहूंगी कि ये “वहशी औरतो को ” भगवान से तनिक भी डर नहीं लगा ऐसा कहते हुए…आप विचार कर सकते है कि राह चलते अगर आपकी बेटी बहन पत्नी मित्र किसी दुर्भाग्य वश रात में कार्य करने को मजबूर हो जाये तो “पक्का महिला आयोग मत जाइयेगा”……………….यहाँ तो भगवान ने ऐसी परिस्तिथि दी है कि ये मुह खोल कर बोल सकती है …पर तब क्या बोलती यदि इस अँधेरी रात में किसी बेटी के पिताजी को दिल का दौरा पड़ता और वो उन्हें लेकर उस सड़क पर होती .या कोई सराबी पति अपनी पत्नी को उस अँधेरे रात में अपने घर से बाहर निकाल देता …………..और उनके साथ ये हादसा हो जाता.
मैं तो झुक कर सलाम ठोकना चाहूंगी कि कितने पड़े लिखे लोग और ऊपर से “महिला”ऐसे महिला आयोग में बैठे है और अपने महान कर्त्य को अंजाम दे रहे है.
poonampandey_b_280114जानते है इसे हा जी बिल्कुल क्यों नहीं आपकी पूनम पाण्डेय है ………………………क्यों नहीं ऐसे लोगो को कोई रात या अँधेरा इन सब कि कोई फिक्र नहीं होती है…….जाहिर सी बात है ये अपने कई अर्धनग्न चित्रो कि वजह से दुनिया से रुबरु भी हुई है बहुत से लोग इसी वजह से इन्हे जानते है …..इनका यक्तिगत रूप कुछ भी हो पर अपने उत्तेजक पहनावे चाल चलन या बातो से इनका कितनी बार रेप हुआ है जवाब है “कितनी बार भी नहीं” और अगर ऐसा होता तो इनका तो कितनी बार होता………….जैसा कि माननीय आशा महोदया का कहना है कि IMG_20140130_222309IMG_20140130_222225अगर आप सही पहनावे पहने और रात में बहार न निकले न निकले. तो आप ऐसे रेप से बच सकते है…………….
पर मैं समाज के इन जैसे ठेकेदारो से पूछना चाहूंगी कि IMG_20140130_223152इस नन्हे मासूम का क्या हाथ है कि वो रात में बाहर नहीं निकली .न कपड़ गंदे पहने न बात ही कि ………..बचपना था टॉफी चाहिए थी………………ये भी कसूर है
आज कि खबर है कि ” दिल्ली: 28 वर्षीय शादीशुदा का कार में गैंगरेप कर फेक गए आरोपी

28 year old married allegedly gangraped in car in Delhi खुद के ही दोस्त नौकरी का झांसा देकर कार में ले गए और किया गैंगरेप, देर रात आनंद विहार टर्मिनल के बाहर फेंका”
तो क्या अब समाज ये कहेगा कि महिलाओ को दोस्त मित्र नहीं बनाने चाहिए ………

एक खबर और भी है ” बच्ची से रेप
वेस्ट बंगाल में मिदनापुर के बेलदा में 55साल के आदमी पर 6साल की बच्ची से रेप करने का आरोप लगा है. बढ़ते रेप केसों की ये एक और दरिंदगी भरी घटना है.

हैवानियत
पुलिस ने कहा है कि उन्होंने बिष्टुपद नाम के इस आदमी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बच्ची को मिदनापुर मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. बच्ची के परिवार ने पुलिस को घटना के बारे में बताया. बच्ची के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि ये आदमी बच्ची को उठाकर किसी सुनसान जगह ले गया और वहां उसने बच्ची के साथ रेप किया.”
ये खबर तो पड़ ही ली होगी कि ” पश्चिम बंगाल: गैंग रेप के अभियुक्त न्यायिक हिरासत में

West Bengal gangrape accuses arrested under judicial custody पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले में एक ग़ैर आदिवासी लड़के से प्यार करने के कारण एक 20 वर्षीय आदिवासी लड़की के साथ 12 लोगों ने कथित सामूहिक बलात्कार किया है. ”
एक और खबर ” अपनी ही बेटी को बनाया ‘मां’

Daughter delivers her fathers child after getting raped for 8 months दरिंदगी का एक और किस्सा, बाप ने 8 महीनों तक बेटी से दुष्कर्म कर किया गर्भवती ”
यहाँ तो न रात आयी और न ही पहनावा
तो हमें सोचना होगा बदलाव लाना होगा कि हम कैसे जी रहे है………………हमें बदलाव के लिए तैयार होना पड़ेगा कि औरत विलास कि वस्तु नहीं है ………….कुछ कम विचारो वाली महिलाओ के कारन ही महिलाओ कि ऐसी इस्तिथि है ………………रेप सिर्फ निर्भया कि कहानी नहीं है …….जो रात के अँधेरे में सिनेमा देख कर लौट रही थी………………ये कहानी है उस वहशी पन कि जो शर्म गायब होने के बाद कुछ नीच पुरुषो में आ जाता है ..सभी पुरुष उन नीच पुरुषो के कारन हेय दृस्टि से क्यों देखे जाये ……………क्यों किसी नीच बाप के वहशी पन का शिकार होने पर हरेक बेटी अपने बाप से नजर न मिला पाये…………………
क्यों आखिर …………………………..
हमें सोचना होगा कि जोरदार कानून ही केवल इसका प्रतिउत्तर है………………
कुछेक नीच कि नीचता के फलसवरूप क्यों पूरी पुरुष जाती बदनाम हो ………………………..क्यों न कोई ऐसा कानून आये कि मर्यादा बनी रहे……………ऐसा कृत्या करने से पूर्व ही उस नीच कि रूह झकझोर दे .उसकी आत्मा कम्पन्न करने लगे और मस्तिष्क में कानून कि सजा कि लहर दौड़ पड़े……………………………………………तो कब आएगा वो दिन कि सोच से सोचा जायेगा …..विवेक से विचारा जायेगा ………और पुख्ता कानून बनकर खड़ा होगा हरेक ऐसे मासूमो कि रक्षा के लिए ………………………..तब नन्ही कोपलो को सोचना नहीं पड़ेगा कि कहा उडु और कैसे उडु .तब न मानसिकता कराहेगी और ना तब अपरिपक्व दिमाग अपने अवास्तविक बयानो को कह भी पाएंगे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
तो फिर कहती हु कि
“शीशो में चमकना हमें मंजूर नहीं
कोई भी रंग उजाले का
कोई सपना कही का भी
किसी के रहम पर
कुछ भी हमें मंजूर नहीं
…………..
तो क्या सोच बदलेगी .क्या कानून बनेगा ठोस कानून ….जिसे हम जानते है की जरुरत है…………
“””मैं अपने ब्लॉग के जरिये प्रयास रत रहूंगी की एक एक भी चेत जाये और वो समय आये की लोग सोचे नहीं कानून बन कर सामने हो…………”””
sush

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh