Menu
blogid : 761 postid : 170

महिलाओ कि स्तिथि

sushma's view
sushma's view
  • 63 Posts
  • 330 Comments

आज भी बहुत कुछ ऐसा ही है जैसा पहले हुआ करता था आप कहेंगे कैसे? कैसे का सवाल तब आता है जब सारे दोषो का केंद्र सिर्फ औरत को ही ना बनाया जाए .हम बहुत कुछ सोचते है विचारते है और अंतत: उस आखिरी कड़ी में ही पहुच पाते है कि अगर औरत ठीक होती या लड़की ने ऐसा ना किया होता तो सब ठीक होता.मुझे समझ में नहीं आता कि क्या भगवान ने पुरुष को घोडा बनाकर भेजा है या खच्हर .बुधिहिन बनाकर भेजा है या बुद्धिजीवी.मुझे ऐसा लगता है पुरुष नाम के जीव को कुछ ज्यादा ही बुद्धि देकर भेजी गयी है जो वो हर बात में औरतो को आगे कर देता है और तमाशा सुरु होने पर तमाशबीन होकर एक तरफ हो जाता है आज मैं देखती हू तो ये मंजर जहा एक ऑरत अपने आप को कही भी सुरक्षित नहीं समझ पाती तो इतनी सारी व्याखान का क्या मतलब?इतनी सारी आजादी का क्या मतलब.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh