Menu
blogid : 17460 postid : 717360

पित्जा खाने वालों से गुहार है

sanjeevani
sanjeevani
  • 31 Posts
  • 7 Comments

पित्जा खाने वालों से गुहार है ,
रोटी की भी कहीं कहीं मार है |
जो रहता है ए सी में वो क्या जाने ,
गर्मी से लाखों का बुरा हाल है |
देश गरीब हो रहा लेकिन नेता खेलें लाखों में ,
रोज बढ़ रहे दाम आम के बैठे हैं हम फाकों में ,
घूम रहा अम्बेसडर में वो क्या जाने ,
संसद के बाहर जनता बेहाल है ,
पित्जा खाने वालों से गुहार है ………………….

नान , पनीर ,कबाब , कोफ्ता खा कर काफी पी कर ,
निकला बड़े बाप का बेटा बी.एम् .डब्लू लेकर ,
वो अमीर का लाल बात ये भूल गया ,
जिसके प्राण लिए तफरी में वो भी माँ का लाल है ,
पित्जा खाने वालों से गुहार है ………………….

कल तक हर घर में नवरात्रों पर पूजा था हमने जिनको ,
पैर पकड़ कर आशीष लिया था आज तज दिया उनको ,
फेंकने वाला उन्हें फेंक कर भूल गया
बेटे की तरह उनमे भी जान है ,
पित्जा खाने वालों से गुहार है ………………….

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh