Menu
blogid : 8865 postid : 9

क्‍या चाहिए अपनी सरकार से?

SYED ASIFIMAM KAKVI
SYED ASIFIMAM KAKVI
  • 91 Posts
  • 43 Comments

इस दफे का चुनाव का प्रारंभिक रुख एकदम ऐतिहासिक दिख रहा है। इसे मतदाताओं की जागरुकता कहें या फिर अकाल से प्रभावित वोटरों की उदासीनता, कहीं से कुछ ऐसा नहीं दिख रहा जिससे यह साफ-साफ अनुमान लगाया जाए कि किसी के पक्ष में कोई अंडरकरेंट है या किसी के विरोध में कोई हवा। खासकर पिछले दो दशकों में तो ऐसा कभी नहीं रहा कि चुनाव पूर्व या चुनाव के वक्त किसी के पक्ष या विपक्ष में कोई हवा नहीं दिख रही हो। 1990 में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने के प्रादुर्भाव के समय तत्कालीन जनता दल के पक्ष में या मंडल कमीशन की हवा थी। तब से लगातार एक दशक तक समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पक्ष में यहां खूब जोर चला। बाद में गत चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को पक्ष में एक जोरदार राजनीतिक झकोरा चला। पांच वर्षो के अंतराल में हीं चुनावी परिदृश्य एकदम अलग दिख रहा है। आज राजनीति का कोई भी निरपेक्ष पंडित दावे से यह कहने की स्थिति में नहीं है कि किसके पक्ष में हवा है या नहीं। दरअसल इस असाधारण से दिख रहे राजनीतिक परिदृश्य के पीछे कई कारकों को जिम्मेदार माना जा रहा है। सबसे महत्वपूर्ण यह कि आज यहां कि नब्बे फीसदी से अधिक ग्रामीण वोटरों के पास रोजी-रोटी का असाधारण टेंशन है। इसके अलावा वोटरों का एक बड़ा वर्ग वर्तमान राजनीतिक दर्शन से निराश विकल्पहीनता की स्थिति में पड़ भविष्य के लिए गंभीर उधेड़बुन में जुटा दिख रहा है। कई विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि अब वोटरों का राजनीतिक जागरुकता का स्तर अपेक्षाकृत मजबूत हुआ है। दरअसल उक्त तथ्य भी सच्चाई से काफी करीब दिखती है। आज अधिकांश वोटर ‘वेट एवं वाच’ की नीति पर चलकर प्रत्याशियों को अंदर हीं अंदर खूब माप-तौल करना चाहता है। पढ़े लिखे मतदाताओं को छोड़ दीजिए, आज गांवों में रहने वालों अधिकांश अदना आदमी भी आपको सीधे-सीधे यह नहीं बताना चाहता कि वह किसे वोट करेगा। वस्तुत: यह एक ऐतिहासिक परिदृश्य है जहां यह पता लगाना मुश्किल दिख रहा है कि आखिर ऊंट किस करवट लेगा उत्तर प्रदेश में त्रिशंकु सरकार बनेगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं। आपके लिए यह सही समय है अपने उत्तर प्रदेश की
आवाज़ को बुलंद करने का। अपनी आवाज़ बुलंद करें और बताएं क्‍या चाहते हैं आप अपने उत्तर प्रदेश
में।
लिखिये आपको क्‍या चाहिए अपनी सरकार से? आपको को कैसा नेता चाहिए? आपको अपने राज्‍य में
क्‍या-क्‍या चाहती है ? आपके शहर में क्‍या-क्‍या समस्‍याएं हैं ? आप से अनुरोध है कृपया सही नेता को
ही चुने, तभी उत्तर प्रदेश विकास रूपी पटरी पर चलेगा अन्यथा उत्तर प्रदेश का विकास संभव नहीं है।
किसी भी राज्‍य या देश के लिए नेता वही अच्‍छा है, जो युवाओं के बारे में सोचे उन्‍हें आगे बढ़ाए। अगर
युवा निराश तो समझिये नेता फेल। मैं उत्तर प्रदेश के युवाओं से कहना चाहूंगा कि ज्‍यादा से ज्‍यादा युवा
वोट डालने के लिए आगे आयें। यही नहीं राजनीति में आने का भी मन बनायें, क्‍योंकि हम सबको
मिलकर युवाओं की वो छवि सुंदर बनानी है, जो राजनेताओं ने बिगाड़ कर रख दी है। उत्तर प्रदेश
वासियों नेता चुनते वक्‍त ये जरूर ध्‍यान में रखें, कि कौन से नेता ने युवाओं के उत्‍थान के लिए सबसे
ज्‍यादा कार्य किये हैं।
आगे आइये और उठाइये उत्तर प्रदेश की आवाज़।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply