Menu
blogid : 12561 postid : 11

Best of ICC T20 Cricket World Cup: अब तक के तीनों टी20 विश्वकप में क्या खास रहा?

T20 Cricket World Cup
T20 Cricket World Cup
  • 23 Posts
  • 0 Comment

20 Cricket World Cup

इस समय माहौल टी20 वर्ल्डकप के रंगों में रम चुका है. 18 सितंबर से श्रीलंका में होने टी20 मैचों के प्रति लोगों का पागलपन देखा जा सकता है. टी20 के मैचों पर नजर डालें तो इसका प्रारूप ही कुछ ऐसा बनाया गया है कि लोगों का इसकी ओर झुकाव होना लाजमी है. ट्वेंटी20 क्रिकेट का नेचर बिलकुल आतिशी है और इसमें नतीजे कब किस समय पलट जाएं किसी को पता नहीं. यह खेल ऐसा है जिसमें दर्शक मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ मनोरंजन का भी लुत्फ उठा सकता हैं.


Read: T20 World Cup 2012 Schedule


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा श्रीलंका में आयोजित होने वाला टी20 विश्व कप क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप का चौथा संस्करण होगा. इससे पहले आईसीसी ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका, 2009 में इंग्लैड और 2010 में वेस्टइंडीज में टी20 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किया. आइए जान लेते हैं कि क्या-क्या खासियत रही इन तीनों विश्व कप की:


टी20 विश्व कप 2007 (दक्षिण अफ्रीका)

  • टी20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया.
  • भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 रन से हराकर टी20 विश्व कप का पहला खिताब अपने नाम किया.
  • इस प्रतियोगिता में महेन्द्र सिंह धोनी ने पहली बार टीम की कप्तानी का कार्यभार संभाला.
  • टी20 विश्व कप के पहले मैच में क्रिस गेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आतिशी पारी खेलकर इस खेल के रोमांच को बढ़ा दिया. गेल ने 57 गेंदों पर 117 बनाए जिसमें सबसे अधिक 10 छक्के शामिल हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसके अलावा गेल ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए जिसने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में शतक ठोंका.
  • इस टी20 विश्व कप में एक टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर 73 रन रहा जो केन्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया जबकि अधिकतम स्कोर 260 रन रहा जो श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ बनाया.
  • 2007 टी20 विश्व कप इस बात के लिए भी जाना जाता है कि युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रोड की छः गेंदों पर छह छक्के लगाए. उनके नाम 12 गेदों पर 50 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है.

टी20 विश्व कप 2009 (इंग्लैड)

  • टी20 क्रिकेट का दूसरा विश्व कप इंग्लैड में आयोजित हुआ.
  • पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर दूसरा टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.
  • इस प्रतियोगिता में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने 317 रन बनाए जबकि 13 विकेट लेकर पाकिस्तान के उमर गुल सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने.

टी20 विश्व कप 2010 (वेस्टइंडीज)

  • टी20 क्रिकेट का तीसरा विश्व कप वेस्टइंडीज में आयोजित हुआ.
  • 2011 में वनडे विश्वकप होने की वजह से इसे निर्धारित दो साल से पहले ही आयोजित किया गया.
  • पहली बार अफगानिस्तान किसी बड़े टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरा.
  • 2007 में क्रिस गेल के बाद सुरेश रैना दूसरे और महेला जयवर्धने तीसरे खिलाड़ी बने जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में शतक ठोंका.
  • इस टूर्नामेंट में महेला जयवर्धने सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने कुल 302 रन बनाए जबकि 14 विकेट लेकर आस्ट्रेलिया के डर्क नन्नेस सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने.

Read: Aamir Khan’s film ‘Talaash’ Trailer


20 Cricket World Cup, Important Facts of ICC T20World Cup, T20 Cricket World Cup 2012, Best of T20 world cup


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply