Menu
blogid : 12561 postid : 15

ICC T20 Cricket World Cup 2012: क्या लाजवाब छक्के थे यह (वीडियो)

T20 Cricket World Cup
T20 Cricket World Cup
  • 23 Posts
  • 0 Comment

Yuvraj Singh’s 6 Sixes In Twenty 20 World Cup Against England

क्रिकेट की दुनिया में हर दिन एक जैसा नहीं होता. क्रिकेट की दुनिया में कारनामें भी हर दिन नहीं होते. साल 2007 में खेले गए पहले टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप का वह दिन भी अनोखा था जिस दिन युवराज सिंह ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टूअर्ट ब्राड की गेंद पर एक ही ओवर में छह छक्के लगाए थे. यह विश्व कप भारत ने जीता था और इसमें युवी का एक अहम रोल था.

Read: Hero of Indian Cricket


Yuvraj Singh Six Sixes: युवराज के छः छक्के

युवराज सिंह की एक ओवर में छह छक्कों वाली रिकार्ड तोड़ पारी की बदौलत भारत ने 2007 के ट्वेंटी 20 विश्व कप के सुपर एट के मुकाबले में इंग्लैंड को 18 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.


Yuvraj’s 6 sixes vs England

युवराज ने पारी के 19वें ओवर में ब्रॉड की पहली गेंद पर मिड आन पर छक्का लगाया जो उस टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का रहा. इसके बाद उन्होंने बैकवर्ड स्क्वायर लेग, लांग आफ, बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर से, मिड विकेट और मिड आन पर छक्के जमाए.


Secret Behind Yuvi’s Sixes: दरअसल यह हुआ था

दरअसल ब्रॉड के ओवर से पहले युवराज सिंह और एंड्रू फ्लिंटॉफ के बीच एक तीखी बहस हो गई थी. कुछ लोगों का मानना है कि फ्लिंटॉफ ने युवराज सिंह के हमेशा उपकप्तान बने रहने पर टिप्पणी की थी जिससे युवराज सिंह बौखला गए थे और उन्होंने अपना सारा गुस्सा बेचारे ब्रॉड की गेंदों पर निकाल दिया.


आइए देखते हैं उस ऐतिहासिक पल को समेटे एक खास वीडियो


Read: Yuvraj Singh Vs. New Zealand


Tag: Yuvi’s 6 sixes vs England in twenty20 worldcup, Yuvraj Singh 6 Sixes v England T20 WORLD CUP 2007, yuvraj singh 6 sixes against England, Yuvraj Singh


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply