Menu
blogid : 12561 postid : 35

T20 Cricket World Cup Super 8 Schedule: भारत के लिए राह आसान नहीं

T20 Cricket World Cup
T20 Cricket World Cup
  • 23 Posts
  • 0 Comment

श्रीलंका में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्वकप (ICC T20 Cricket World Cup) मुकाबले का लगभग आधा सफर गुजर चुका है. चोटी की आठ टीमें सुपर-8 में जगह बनाए में कामयाब हो गई हैं. इन आठ टीमों में भारत को दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसे मजबूत ग्रुप (1) में रखा गया है तो वहीं ग्रुप (2) में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और न्यूजीलैंड शामिल हैं. आईसीसी टी20 विश्वकप में सुपर-8 का पहला मुकाबला 27 सितंबर को मेजबान श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इन आठ टीमों में जीतने वाली चार टीमें सेमीफाइनल का सफर तय करेंगी.


Read:हिना-बिलावल का गहराता प्यार – राजनीति में इश्क का घालमेल


आईसीसी टी20 विश्वकप (ICC T20 Cricket World Cup) का असली मुकाबला

ऐसा माना जा रहा है कि सुपर-8 में होने वाले सभी मुकाबले रोमांच से भरे होंगे. प्रत्येक टीमें अपना मैच जीतने के लिए जी जान लगा देंगी. फिर भी ऐसा माना जा रहा है कि सुपर-8 में जिन टीमों को ग्रुपों में बांटा गया है वह संतुलित नहीं हैं. क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि इस बार टी20 विश्वकप का विजेता ग्रुप (2) से ही निकलेगा.

ग्रुप (1)

इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और न्यूजीलैंड

ग्रुप (2)

भारत, दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान


(ICC T20 Cricket World Cup) मैच टाइम टेबल

समय सारिणी मुकाबला स्थान
गुरुवार, 27 सितंबर (3:30 बजे)श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंडकैंडी
गुरुवार, 27 सितंबर (7:30 बजे)इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीजकैंडी
शुक्रवार, 28 सितंबर (3:30 बजे)पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीकाकोलंबो
शुक्रवार, 28 सितंबर (7:30 बजे)आस्ट्रेलिया बनाम भारत कोलंबो
शनिवार, 29 सितंबर (3:30 बजे)इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंडकैंडी
शनिवार, 29 सितंबर (7:30 बजे)श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीजकैंडी
रविवार, 30 सितंबर (3:30 बजे)आस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीकाकोलंबो
रविवार, 30 सितंबर (7:30 बजे)भारत बनाम पाकिस्तानकोलंबो
सोमवार, 01 अक्टूबर (3:30 बजे)न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीजकैंडी
सोमवार, 01 अक्टूबर (7:30 बजे)श्रीलंका बनाम इंग्लैंडकैंडी
मंगलवार, 02 अक्टूबर (3:30 बजे)आस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तानकोलंबो
मंगलवार, 02 अक्टूबर (7:30 बजे)भारत बनाम दक्षिण अफ्रीकाकोलंबो

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply