Menu
blogid : 12561 postid : 5

T20 World Cup 2012 Schedule: अब होगा असली घमासान

T20 Cricket World Cup
T20 Cricket World Cup
  • 23 Posts
  • 0 Comment

T20 World Cup 2012 आने वाले कुछ ही दिनों में यानि 18 सितंबर से टी20 वर्ल्ड कप 2012 (T20 World Cup 2012 ) का आगाज होने वाला है जो 7 अक्टूबर तक चलेगा. इस बार श्रीलंका को फटाफट खेल के इस बड़े प्रारूप को आयोजित करने का मौका मिला है. श्रीलंका पहला प्राच्य देश है जहां पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के चौथे संस्करण में 12 टीमे भाग ले रही हैं. इसमें से 10 टीमें ऐसी हैं जो आईसीसी के स्थाई सदस्य होने की वजह से पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. बचे हुए दो टीमों को आईआईसी टी-20 विश्व कप क्वालीफायर मैच के जरिए 12 टीमो के इस दल में शामिल किया गया.


आईआईसी टी20 विश्वकप का इतिहास


इस बार के टी20 वर्ल्ड कप के टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप में 3 टीमें हैं जो अगले चरण में पहुंचने के लिए आपस में संघर्ष करेंगी. आइए जानते हैं कौन सी टीम किस ग्रुप में है.


T20 World Cup 2012 Schedule :

ग्रुप(ए)

इंग्लैंड(ए1) भारत (ए2), अफगानिस्तान

ग्रुप(बी)

आस्ट्रेलिया (बी1), वेस्टइंडीज (बी2) और आयरलैंड

ग्रुप (सी)

दक्षिण अफ्रीका (सी1), श्रीलंका (सी2) और जिम्बाब्वे

ग्रुप (डी)

न्यूजीलैंड (डी1), पाकिस्तान (डी2) और बांग्लादेश


टी20 वर्ल्ड कप 2012 का पहला मैच मेजबान टीम श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा.

तारिख ग्रुप मैच स्थान
मंगलवार, 18 सितंबर (7: 30)ग्रुप (सी)श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वेहंबनटोटा
बुद्धवार, 19 सितंबर (3: 30 बजे)ग्रुप (बी)आस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंडकोलंबो
बुद्धवार, 19 सितंबर (7: 30)ग्रुप (ए)भारत बनाम अफगानिस्तानकोलंबो
गुरुवार, 20 सितंबर (7: 30)ग्रुप (सी)दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वेहंबनटोटा
शुक्रवार, 21 सितंबर (3: 30 बजे)ग्रुप (डी)बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंडकैंडी
शुक्रवार, 21 सितंबर (7: 30 बजे)ग्रुप (ए)इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तानकोलंबो
शनिवार, 22 सितंबर (3: 30 बजे)ग्रुप (सी)श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीकाहंबनटोटा
शनिवार, 22 सितंबर (7: 30 बजे)ग्रुप (बी)आस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीजकोलंबो
रविवार 23, सितंबर (3: 30 बजे)ग्रुप (डी)न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तानकैंडी
रविवार 23, सितंबर (7: 30 बजे)ग्रुप (ए)भारत बनाम इंग्लैंडकोलंबो
सोमवार 24, सितंबर (7: 30 बजे)ग्रुप (बी)वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंडकोलंबो
मंगलवार 25, सितंबर (7: 30 बजे)ग्रुप (डी)पाकिस्तान बनाम बांग्लादेशकैंडी

नोट: जीतने वाली टीम सुपर एट में पहुंचेगी जिनका सामना अपने से विपरीत वाली टीमों से होगा. पहला सेमीफाइनल गुरुवार 04 अक्टूबर को कोलंबो में जबकि दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार 05 अक्टूबर को कोलंबो में ही खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2012 का फाइनल मैच    रविवार 07 अक्टूबर को कोलंबो में खेला जाएगा.


Read: Aamir Khan’s film ‘Talaash’ Trailer


टी20 वर्ल्ड कप 2012 , ग्रुप,T20 World Cup 2012 Schedule


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply