Menu
blogid : 12561 postid : 26

T20 Match Review: अफगानिस्तान ने भारत को जीतने का मौका दिया

T20 Cricket World Cup
T20 Cricket World Cup
  • 23 Posts
  • 0 Comment

india afghanistan matchटी20 विश्व कप में बुधवार को खेले गए एक मैच में भले ही भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 23 रन से जीत हासिल कर ली हो लेकिन इस जीत में कहीं न कहीं भारत की हार भी देखी जा रही है. टी20 विश्व कप का पहला मैच अफगानिस्तान से होने की कारण यह उम्मीद जताई जा रही थी कि भारत अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम को हराने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करेगा लेकिन तीन घंटे के इस पूरे मैच में गौर फरमाएं तो ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान एक बड़ी टीम है और भारत उसे हराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है.


Read: ‘एम’ फैक्टर के आगे गिड़गिड़ाती कांगेस


शुरुआत करते हैं भारत की बल्लेबाजी से, अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग करने लिए आमंत्रित किया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और आरंभिक बल्लेबाज गौतम गंभीर और सहवाग जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गए लेकिन टीम में भरोसेमंद की राह पर चल रहे विराट कोहली के 50 रन और सुरेश रैना के 36 रन की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को 160 रन का टारगेट दिया. इस पूरे बल्लेबाजी पर नजर दौड़ाएं तो अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को एक-एक रन बनाए के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा था. क्रिकेट का यह छोटा फॉर्मेट होने के बावजूद भारत के खिलाड़ियों से बड़े शॉट नहीं निकल रहे थे. जो टारगेट 180-90 के करीब होना चाहिए था वह खराब बल्लेबाजी की बदौलत 160 पर सिमट गया.


वहीं अगर भारतीय गेंदबाजी की बात की जाए तो देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यह वही टीम है जिसने एक साल पहले 2011 में आईसीसी क्रिकेट विश्वकप अपने नाम किया. क्षेत्ररक्षण के दौरान खिलाड़ियों के अंदर विश्वास की कमी साफ तौर पर दिख रही थी. भारतीय गेंदबाजों को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे वह अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के सामने दबाव का सामना कर रहे हैं. मैच के दौरान कई बार अफगानिस्तान की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लगा जैसे वह मैच को निकाल ले जाएंगे.


पूरे मैच में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को देखकर यह नहीं कहा जा सकता है कि भारत ने यह जीत अपने बलबूते हासिल की है बल्कि अफगानिस्तान ने अपने खराब क्षेत्ररक्षण और अनियंत्रित गेंदबाजी की बदौलत भारत को जीत का स्वाद चखने का मौका दिया. पूरे मैच में अफगानिस्तान के फील्डरों ने भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने के लिए कई मौके गंवाए. इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि भारत ने यह मैच 23 रन से जीता बल्कि अफगानिस्तान ने भारत को जीतने का मौका दिया.


Read: Best of ICC T20 Cricket World Cup


टी20 विश्व कप.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply