Menu
blogid : 6176 postid : 66

घर में हर कोई शेर होता है.

ताहिर की कलम से
ताहिर की कलम से
  • 59 Posts
  • 22 Comments

कहते हैं कि कुत्ता भी अपने घर में शेर होता है.और ये बात सही होती हुई भी नज़र आ रही है.जी हैं. अंग्रेज इंग्लैंड में अपने आप को किसी शेर से कम नहीं समझ रहे थे. और भारतीय टीम को अपने मुंह कि खानी पड़ी. चाहे बात एकदिवसीय सीरिज कि हो टि-20 कि हो या टेस्ट मैच कि हो.और सीरिज में एक भी मैच नहीं जीत पाई. लेकिन टीम इंडिया ने भी दम दिखा दिया है कि हम भी तुम को बुरी तरह हरा कर ही दम लेंगें. इंग्लैंड में सबकुछ गंवाकर लौटी टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले ही मुकाबले में 126 रन से मार-पीट कर पहला बदला तो ले लिया। पहले धौनी और रैना की लाजवाब पारी से भारत ने 301 रन का लक्ष्य देकर अंग्रेंजों की अक्ल ठिकाने लगाई। और फिर रही सही कसर अश्विन-जडेजा की फिरकी ने पूरी कर दी। भारतीय गेंदबाजों ने अंग्रेजी पलटन को 36.1 ओवर में 174 पर ढेर कर दिया। 126 रन की इस चिलचिलाती हार ने अंग्रेजों की सारी हेकड़ी छू कर दी। अपने घर में शेर बन इन अंग्रेजों ने चोटिल टीम इंडिया को काफी नोचा था। लेकिन यहां आकर उन्हें पता चला कि शेर की मांद क्या होती है। पहली ही दहाड़ में हालत पतली हो गई। पिटाई से बौखलाए कप्तान कुक तो आपा ही खो बैठे। जा भिड़े प्रवीण से। खार खाए प्रवीण ने देसी अंदाज में जवाब दिया और बता दिया कि ये इंग्लैंड नहीं है बाबू..। धौनी की धमाकेदार पारी और सुरेश रैना के अ‌र्द्धशतक से भारत ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में बेजान शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट पर 300 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। अब बरी दूसरे बदले कि है. टीम इण्डिया दिखा दो अपना दम.और अंग्रजो से ले लो अपना बुरी हार का बदला.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply