Menu
blogid : 6176 postid : 23

बिजली विभाग कि लापरवाही से बच कर रहना

ताहिर की कलम से
ताहिर की कलम से
  • 59 Posts
  • 22 Comments

बिजली विभाग को पब्लिक कि जान कि कोई पर्वाह नही हें. न ही किसी की जान की कोई कीमत पता है, लेकिन बिजली जिसको एक बार पकड़ लेती हें उसको जब तक नही छोड़ती तब तक व्यक्ति कि जान न चली जाए. आये दिन बिजली विभाग की लापरवाही न्यूज चेनलों और अखबारों की सुर्खियां बनी रहती है, जिन से कोई सबक नही लिया जाता. खबरे सुनने को मिलती रहती हें.कि गावों मे मकान कि छतों पर बरसात मे बिजली कि हाई टेन्सन लाईन या गलियो मे लोहे के खम्बे मे अक्सर करन्ट आ जाने के कारण लोगों कि मौत हो गई. ओर यदि बिजली विभाग मे कम्प्लैंड कि जाती हें तो एक दूसरे के उपर को टाल दी जाती हें. जिसके कारण लोग अब बिजली विभाग मे नही जा रहे है.क्योकि उन्हे पता हें कि शायद उनकी कोई सुनने वाला नही हें. आखिर क्यो बिजली विभाग हादसो से सबक क्यो नही ले रहा हें.? क्यो किसी कि जान लेने पर तुला हुआ हें. यदि बिजली विभाग छोटे-छोटे हादसो से सबक ले तो निश्चित ही लोगों कि जान बच सक्ती हें.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply