Menu
blogid : 6176 postid : 4

प्रधानमंत्री कि इमानदारी पर सवाल

ताहिर की कलम से
ताहिर की कलम से
  • 59 Posts
  • 22 Comments

अन्ना हजारे ने एक बार फिर 16 अगस्त को अनशन कि चेतावनी दे दी हें. और उधर जंतर-मंतर पर पुलिस ने उसकी चेतावनी नही दी हें. कहे तो बहस या टकराव जारी हें. भ्रस्टाचार को ख़त्म करने के लिए नियत जरुरी हें. अभी हालही में बाबा रामदेव ने भी मुहीम जंतर-मंतर पर छेड़ी थी.वहां पर सरकार के ऑर्डर और पुलिस कि लाठी ने भ्रस्टाचार के लिए मुहीम छेड़ने वालो पर जमकर लाठियां भांझी. और अब अन्ना ने ऐलान कर दिया हें कि हर हाल में अनशन होगा.चाहे हमे लाठियां, या गोलियां क्यों न खानी पड़े. अन्ना ने कहा कि वह अब तक प्रधानमंत्री को इमानदार मानते आये हें.लेकिन उनके पद को लोकपाल के दायरे में नहीं लाने सम्बन्धी उनका वक्तव्य बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हें. अन्ना के अनशन को लेकर अब एक मोड़ और आ चुका हें. अब कांग्रेस ने हजारे हो चुनाव लड़ने कि चुनौती और दे ड़ाली हें.. लेकिन अब प्रश्न ये उठता हें कि क्या अन्ना हजारे इस चुनौती को स्वीकार कर पायेंगे?क्या अन्ना चुनाव लड़ पायेंगे?
-ताहिर खान, सुंदरा पूठा, मेरठ यू.पी.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply