Menu
blogid : 6176 postid : 128

मैं मेयर होता तो

ताहिर की कलम से
ताहिर की कलम से
  • 59 Posts
  • 22 Comments

शहर को प्रसिद्ध करने के लिए शहीदों के स्मारक बनवाता।
समस्याएं सुनता- सबसे पहली मेरी प्राथमिकता होती कि मैं उन लोगों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनता जो सरकारी योजनाओं के पात्र है लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें वे सब सुविधाएं नहीं मिल पाती। लोगों को मूल भूत सुविधाएं दिलाने का प्रयास करता और सुविधाओं में बाधक बनने वाले भ्रष्टïाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता।
पार्किंग कि व्यवस्था- सडक़ों पर बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाकर यातायात की व्यवस्था को पूर्ण रूप से व्यवस्थित कराता। इसके साथ ही निगम की आय बढ़ाने के लिए शहर के व्यस्थ बाजारों वैली बाजार, खैर नगर, कोटला में आने वाले खरीदारों के लिए टाउन हॉल में पार्किंग बनवाता। इससे इन बाजारों में लगने वाले जाम से छुटकारा ही नहीं मिलता बल्कि निगम की भी आय बढ़ती।
बिजली व्यवस्था- शहर के साथ ही गांव देहात की सबसे मुख्य समस्याओं में से एक है बिजली। इसके लिए पावर कॉरपोरेशन के साथ सामजस्य बैठाकर समस्या को दूर कराने का प्रयास कराता।
शहर को प्रदूषण मुक्त कराता।
अपने शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए भिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कराता। शहर के मुख्य चौहराहों को हरा-भरा बनाकर नई ग्रीन-बेल्ट का निर्माण कराता और अवैध कब्जे से मुक्ति दिलाता। और साथ ही साथ शहर की विभिन्न कालोनियों में पार्कों का निर्माण कराकर अपने शहर को प्रदूषण मुक्त रखता। शहर के विभिन्न स्थानों पर नि: शुल्क सुलभ शौचालय का निर्माण कराता।
शिक्षा- शिक्षा के क्षेत्र में होनहार बच्चों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई करता ताकि वो आगे बढक़र शहर का नाम रौशन कर सकें। निशुल्क शिक्षा कि व्यवस्था कराता.
पेयजल की व्यवस्था- गांव देहातों में पहले से चली आ रही पयाऊ की प्रथा को जारी रखता जो कि अब धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है एवं सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था कराता। ज्यादातर सरकारी हैन्डपम्प ख़राब पड़े हुए हैं उन्हें ठीक कराता. ताकि जनता को किसी प्रकार कि कोई परेशानी न हो.
भ्रष्टाचार- बढ़ रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एक टीम का गठन करता। जिनका कार्य होता सरकारी कार्यालयों में नजर रखना। कि कौन किस तरह से अपना कार्य को अंजाम दे रहा है।
शहीदों के स्मारक- शहर को प्रसिद्ध करने के लिए शहर के साथ या आस पास के शहरी इलाकों में शहीदों के स्मारक बनवाता।
शहर के युवा वर्ग के लिए वॉटर पार्क के साथ ही अन्य कई पार्कों का निमार्ण कराता।
महिलाओं के अस्पताल कि व्यवस्था- ये व्यवस्था गांव में उन महिलाओं के लिए है जिन महिलाओं को डिलेवरी के दौरान गाँव से बाहर यानी शहर अस्पताल ले जाना पड़ता है. जो कि गांवो से बहुत दूर पड़ते हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply