Menu
blogid : 14530 postid : 1387452

शहर अंजान हो गया

tarkeshkumarojha
tarkeshkumarojha
  • 321 Posts
  • 96 Comments

कोरोना के कहर में,
अपना ही शहर अंजान हो गया
सुनसान हुए चौक – चौराहे
बाजार वीरान हो गया ,

 

 

तिनके – तिनके से जहां थी दोस्ती ,
पहचान ही गुमनाम हो गया ,

 

 

लापता हो गई यारी-दोस्ती ,
मुल्तवी हर काम हो गया ,
एक अंजाने – अनचिन्हे डर के आगे ,
बेबस – बेचारा विज्ञान हो गया

 

 

 

नोट : यह लेखक के निजी विचार हैं, इसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी हैं।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply