Menu
blogid : 14530 postid : 1387323

महंगी शादियों की शहनाईयां!

tarkeshkumarojha
tarkeshkumarojha
  • 321 Posts
  • 96 Comments

देश में जब – जब संकट की घड़ी आती है
तब – तब ऊंचे महलों में शादियों की शहनाईयां गूंजती है …
इधर महंगाई से जन – जन में मचा हाहाकार
उधर दूल्हा – दुल्हन खरीदे करोड़ों के हार
इक शादी के कई किस्से
हर किस्से की वैराइटी
करोड़ों के इवेंट से तैयार हो रही
कैशलेस सोसाइटी
लेन – देन से खान – पान तक के किस्से
पैदा कर रहे पेट में मरोड़
उधर जूता – चुराई के
साली मांग रही पांच करोड़
न टैक्स न सीबीआई का लफड़ा
न किसी से बकझक या कोई झगड़ा
अमूमन सादगी पर जो हमें हमेशा हैं ज्ञान बघारते
ऐसी शादियों में वे ही खूब इतराते
और दबा कर हैं जीमते

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply