Menu
blogid : 317 postid : 597404

apple 5s launching: कुछ ही घंटों में लॉंच होगा सबसे सस्ता और सबसे महंगा आइफोन

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

appleलंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार आइफोन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी एपल ने अपने दो नए आइफोन लॉंच करने जा रही है. आइफोन 5एस और एपल 5सी, दो अलग-अलग रेंज और अलग-अलग फीचर्स वाले आइफोन हैं, जहां एक ओर आइफोन 5एस अभी तक का सबसे महंगा आइफोन होगा वही कम बजट में आइफोन की चाह रखने वाले लोगों के लिए एपल ने लॉंच होने जा रहा है आइफोन 5सी. यह प्लास्टिक बॉडी से बना होगा जिसकी वजह से यह अपेक्षाकृत सस्ती कीमत पर आपको मिल जाएगा.


खबर है कि भारतीय समयानुसार आज रात को करीब 10 बजे चीन में होने वाले एक आयोजन में एपल अपना नया धमाका बाजार में लॉंच कर देगा. एपल अपने महंगे आइफोन रेंज को लेकर काफी चर्चित रहा है और अपनी इस खूबी की वजह से इसे कई बार सैमसंग से मात भी खानी पड़ी है. लेकिन अब हर वर्ग के लोगों को खुश रखने के लिए एपल ने हार्ड प्लास्टिक बैक वाला आइफोन का निर्माण किया है. वैसे अभी तक इन दोनों फोनों को पूरी तरह सीक्रेट रखा गया है जिसकी वजह से कंपनी की ओर से 5 एस और 5सी की कीमत और फीचर्स को जाहिर नहीं किया गया है. लेकिन अगर आप इस फोन के मॉडल को देखना चाहते हैं तो इंटरनेट पर आप मॉडल का नाम डालकर सर्च कर सकते हैं. एक बात तो हम आपको बता ही देते हैं कि एपल 5सी को अब तक का सबसे सस्ता आइफोन माना जा रहा है.


जो थोड़ी बहुत चर्चाएं आइफोन के बारे में हो रही हैं उसके अनुसार आइफोन 5एस में एक गजब का सेंसर लगा होगा जो फिंगरप्रिंट की सहायता से ही अपने मालिक की पहचान कर लेगा साथ ही इस फोन में स्लो मोशन कैमरा भी होगा. इस फोन की मेन्यू को हेड मूवमेंट के जरिए प्रयोग किया जा सकता है और किसी एप का प्रयोग करने के साथ-साथ आप हेड मूवमेंट से ही पूरे फोन को नियंत्रित भी कर सकते हैं.


अपने महंगे आइफोन रेंज की वजह से एपल सैमसंग के आधिपत्य वाली मार्केट में पिछड़ता जा रहा है. उल्लेखनीय है पिछले साल फोन मार्केट में आइफोन के आइओएस का शेयर मात्र 13 प्रतिशत था जबकि गूगल एंड्रायड ने इस दौरान 69% से 79%तक मार्केट पर कब्जा जमा रखा था. शायद इसीलिए एपल ने अपना सस्ता आइफोन निकालने की सोची है.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh