Menu
blogid : 317 postid : 228

ATM Tips in Hindi: कभी एटीएम कार्ड खो जाए तो आजमाएं यह उपाए

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

पिछले अंक में हमने एटीएम से जुड़ी कुछ सावधानियों के बारे में आपको अवगत कराया था और अब इस अंक में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जो एटीएम कार्ड गुम होने की स्थिति में आप इस्तेमाल कर सकते हैं.


Read:ATM Card Tips and Tricks


अगर कहीं गलती से एटीएम कार्ड खो जाए तो या कोई और आपके एटीएम कार्ड का गलत इस्तेमाल करे तो इस स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन हां, सावधान होने की जरूरत अवश्य है. एटीएम कार्ड खोते ही इसे मात्र बंद करवाना ही एकमात्र उपाय नहीं है और भी कई बातें होती हैं जो आपको ध्यान रखनी चाहिए:


TIPS Tips if ATM Card Lost : एटीएम कार्ड खो जाए तो……

एटीएम कार्ड खो जाने की स्थिति में सबसे पहले एटीएम कार्ड जारी करने वाले बैंक को सूचना दें. इसके लिए कॉल सेंटर में शिकायत दर्ज करा कर शिकायत संख्या प्राप्त करें. इसके बाद बैंक आपका एटीएम तुरंत ब्लॉक कर देगा. शिकायत संख्या के बाद ही पुलिस स्टेशन में एफ.आई.आर. दर्ज़ कराई जा सकती है.


कानूनी दांव-पेंच

बिना आपकी जानकारी के अगर कोई आपका एटीएम कार्ड इस्तेमाल करता है तो उस व्यक्ति पर कानूनी केस बनता है.


अगर बैंक शिकायत दर्ज करने में देरी करे या उसे दर्ज न करे तो……

अगर बैंक एटीएम-कम-डेबिट कार्ड खो जाने की शिकायत दर्ज करने में आनाकानी करे तो इसके लिए उपयोगकर्ता कंज्यूमर एक्ट के तहत बैंक पर भी केस कर सकता है. सेवा में कमी के लिए यह केस किया जा सकता है.


पिन नंबर बदलना ना भूलें

एटीएम कार्ड के गुम होने या पिन नंबर भूल जाने की स्थिति में लिखित शिकायत करने के एक हफ्ते में नया पिन नंबर इश्यू कर दिया जाता है.  बैंक द्वारा मिले पिन नंबर को जितना जल्दी हो सके बदल दें.


Read: अब भूल जाइए मोबाइल चार्ज करना क्यूंकि आ गया है….


Post Your Comment on:एटीएम कार्ड खोने की स्थिति में आपकी मनोदशा क्या होती है?

Tag: ATM, ATM card, 10 Tips to Save ATM Card, ATM Security & Safety, ATM Safety Tips, ATM SAFETY TIPS, ATM Security & Safety Tips, ATM consumer safety, Debit Card, Debit Card security

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh