Menu
blogid : 317 postid : 599667

ब्लैकबरी 9720: क्या भारतीयों को पसंद आएगा यह फोन

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

9720एक दौर था जब बिजनेस क्लास लोगों को अगर कोई फोन लुभाता था तो वो था ब्लैकबेरी. इस फोन का डिजाइन और विशेषताएं कुछ ऐसी थी जो कॉर्पोरेट जगत की पहली पसंद गई थीं लेकिन हर पसंद का एक समय निश्चित होता है. जैसे ही उससे बेहतर कुछ मिल जाता है तो पहली पसंद को लोग भुला देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था ब्लैकबेरी के साथ जब आइफोन के लोकप्रिय होने के बाद ब्लैकबेरी को दरकिनार कर दिया गया.


बाजार में अपनी पकड़ दोबारा बनाने के लिए हला ही में ब्लैकबेरी ने अपने नए डिवाइस ब्लैकबेरी 9720 लॉंच किया है जिसकी सबसे बड़ी खूबी है ऐसी ‘की’ जिसकी सहयात से आप सीधे बीबीएम सर्विस का उपयोग कर सकते हैं. करीब 15,990 रुपए की कीमत के साथ लॉंच हुआ यह नया ब्लैकबेरी 9720 कल यानि 14 सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा.


ब्लैकबेरी 9720 की स्क्रीन 2.8 इंच और 480×360 पिक्सल वाली है साथ ही यह फुल टच भी है. यह फोन 806 मेगाहर्ट्ज टेवर एमजी1 प्रोसेसर से संचालित है जिसमें 512 एमबी रैम मौजूद है. इस फोन की  अन्य विशेषताओं में मौजूद है 5 मेगापिक्सल और 4x जूम वाला कैमरा, 512 एमबी इंटरनल मेमोरी (जिसे मेमोरी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है), 1,450 एमएएच बैटरी जिसकी सहायता से आप लगातार 7 घंटे तक बात कर सकते हैं, बिना प्रयोग किए यह फोन 18 दिन तक चल सकता है.


अब बात करें डिजाइन की तो बहुत हद तक इस फोन का डिजाइन बोल्ड और कर्व के जैसा है और इसमें ऐसी ‘की’ है जो सीधे आपको बीबीएम तक पहुंचा देगी. लेकिन एक बात जो आपको जाननी चाहिए वो ये कि इस साल लॉंच हुआ ब्लैकबेरी का यह पहला ऐसा फोन है जो बीबी 10 पर नहीं चलता. अब भारतीयों को यह फोन कितना पसंद आएगा यह बात तो देखने वाली होगी.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh