Menu
blogid : 317 postid : 125

लैपटॉप से हो जाएं सावधान

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

लैपटॉप के प्रयोग में बरतें सावधानी

Hindi Technology Blogलैपटॉप यानी गोद के ऊपर रखा जाने वाला कंप्यूटर जिसने घर-घर में अपनी पहचान बना ली है. आज स्कूल में पढ़ने वाले छात्र से लेकर ऑफिस में कार्य करने वाले लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. ईमेल से लेकर प्रेजेंटेशन तक लैपटॉप का इस्तेमाल हर कार्य में होता है.

सुवाह्यता, आकार और वजन, बैटरी की सुविधा और मौजूदा फैशन कुछ महत्वपूर्ण कारण हैं जिसकी वजह से लोग कंप्यूटर के मुकाबले लैपटॉप अधिक पसंद करते हैं. परन्तु क्या आपने कभी सोचा है कि इतनी उपयोगी वस्तु होने पर भी, लैपटॉप आपके लिए हानिकारक है?

विशेषज्ञों की चेतावनी

क्या आप लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं ? अगर आपका उत्तर हाँ है तो, अब आप हो जाएं सावधान विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि गोद में या पैरों पर लैपटॉप रखकर रोज देर तक काम करने से न सिर्फ आपके पैरों की चमड़ी बदरंग हो जाएगी, बल्कि इससे त्वचा कैंसर होने का भी खतरा है.

स्विट्जरलैंड के विशेषज्ञों ने एक शोध के जरिए यह पता लगाया है कि अगर आप लैपटॉप को गोद में या पैरों पर रखकर काम करते हैं तो इससे आपकी त्वचा खराब हो जाती है और आपकी त्वचा का रंग ऐसा हो जाता है जैसे कि सूर्य की किरणों से जलने पर होता है

अमेरिका के पीडियाट्रिक जर्नल में प्रकाशित एक आलेख में यह भी बताया गया है कि दीर्घकाल में लैपटॉप का ज़्यादा इस्तेमाल करने से आपको त्वचा कैंसर भी हो सकता है. इसके अलावा इस शोध में यह भी पाया गया कि लैपटॉप का इस्तेमाल करने वाले पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या में गिरावट दर्ज की गई. अगर यह गिरावट जारी रहती है, तो नपुंसक होने की आशंका बढ़ जाती है.

हालांकि विश्व की सभी प्रमुख कंप्यूटर और लैपटॉप निर्माता कंपनियां अपने यूजर मैनुअल में लैपटॉप को गोद में या पैरों पर न रखने का निर्देश भी जारी करती हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इस पर ध्यान नहीं देते.

Hindi Technology Blogविशेषज्ञों की सलाह है कि लैपटॉप के इस्तेमाल में कुछ सावधानी बरती जाए, तो कोई परेशानी नहीं होगी. जैसे कि:

लैपटॉप को उसके बैग पर या हीटिंग शील्ड पर रखकर इस्तेमाल किया जाना चाहिए. खासकर बच्चों को इस संबंध में हिदायत देने की जरूरत है. हो सके तो लैपटॉप को टेबल पर रखकर प्रयोग करना चाहिए.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh